Delhi Crime 2 Teaser: शेफाली शाह की दमदार वापसी, 'दिल्ली क्राइम 2' का टीजर जारी, इस दिन होगी रिलीज
Delhi Crime season 2 teaser: दिल्ली क्राइम के पहले सीजन की तरह ही दूसरा सीजन भी सच्ची घटनाओं पर आधारित है.
शेफाली शाह सहित इन कलाकारों पर रहेगी नजरें. (स्क्रीनशॉट)
शेफाली शाह सहित इन कलाकारों पर रहेगी नजरें. (स्क्रीनशॉट)
Delhi Crime season 2 teaser: क्राइम पर आधारित वेब सीरीज 'दिल्ली क्राइम' का दूसरा सीजन का इंतजार हर कोई बेसब्री के साथ कर रहा था. वैसे तो ओटीटी पर कई ऐसी वेब सीरीज मौजूद हैं जिसके अलगे भाग का इंतजार लंबे समय से किया जा रहा है. इस लिस्ट में 'दिल्ली क्राइम' का नाम भी शामिल है. साल 2012 में दिल्ली में हुए निर्भया गैंग पर आधारित इस वेब सीरीज के पहले पार्ट ने सभी को हैरान कर दिया था.
पहले सीजन को मिली सफलता के बाद मेकर्स अब इसके दूसरे सीजन को लाने की पूरी तैयारी कर चुके हैं. शुक्रवार यानी कि 22 जुलाई को ‘दिल्ली क्राइम सीजन 2’ का टीजर रिलीज किया गया है. इस सीरीज को नेटफ्लिक्स पर 26 अगस्त को स्ट्रीम किया जाएगा. डीसीपी वर्तिका (शेफाली शाह) एक बार फिर इस वेब सीरीज में अपने अभिनय का दम दिखाने को तैयार है. पहले भाग में शेफाली शाह की एक्टिंग की जबरदस्त तारीफ की गई थी.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
अंतरराष्ट्रीय एमी विजेता सीरीज है दिल्ली क्राइम
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इतना ही नहीं पहले भाग को 47वें अंतर्राष्ट्रीय एमी पुरस्कारों में सीरीज को शानदार ड्रामा सीरीज के लिए अवॉर्ड दिया गया था. अंतरराष्ट्रीय एमी विजेता स्ट्रीमिंग सीरीज 'दिल्ली क्राइम' से एक बार फिर फैंस को दमदार कहानी की उम्मीद होगी. इस सीजन के जरिए एक बार फिर दिल्ली में घटने वाले क्राइम के कुछ सच्ची घटनाओं को जोड़कर दिखाने की कोशिश होगी.
शेफाली शाह सहित इन कलाकारों पर रहेगी नजरें
दिल्ली क्राइम के दूसरे सीजन में डीसीपी वर्तिका चतुर्वेदी (शेफाली शाह) एक और अहम मामले की जांच में अपनी टीम का नेतृत्व करती दिखाई देंगी. उनकी टीम में नीति सिंह (रसिका दुग्गल) और वर्तिका का बायां हाथ माने जाने वाला भूपेंद्र सिंह उर्फ भूपी (राजेश तैलंग) शामिल होंगे. इसके अलावा आदिल हुसैन, अनुराग अरोड़ा, सिद्धार्थ भारद्वाज और गोपाल दत्त भी अहम रोल में दिखाई देंगे. दिल्ली क्राइम के दूसरे सीजन की पटकथा मयंक तिवारी, शुभ्रा स्वरूप और इंशिया मिर्जा ने लिखी है. इसके संवाद विराट बसोया और संयुक्था चावला शेख ने लिखे हैं.
08:53 PM IST