Cirkus Movie: देखें या नहीं? क्रिटिक्स से समझें- रोहित शेट्टी, रणवीर सिंह का सर्कस कैसा है? जानें Review
Cirkus Review: क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में रोहित शेट्टी की फिल्म सर्कस रिलीज हुई है. आइए जानते हैं रणवीर सिंह को जुड़वा रोल में दर्शकों ने कितना पसंद किया.
Cirkus Review: रोहित शेट्टी अपनी अलग तरह की एक्शन कॉमेडी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. कॉमेडी की इस अलग विधा में उनकी महारत भी मानी जाती है. जब-जब उनकी फिल्मों में गाड़ियां उड़ती है, तो दर्शकों का हंस-हंस के बुरा हाल हो जाता है. लेकिन रणवीर सिंह की फिल्म सर्कस से दर्शकों को रोहित शेट्टी का यह स्पार्क मिसिंग लगा. क्रिटिक्स की माने (Cirkus Movie Review) तो रणवीर सिंह (Ranveer Singh), जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez), पूजा हेगड़े (Pooja Hegde), वरुण शर्मा (Varun Sharma), जॉनी लीवर (Johney Lever), संजय मिश्रा (Sanjay Mishra) जैसी बड़े स्टारकास्ट से सजी हुई फिल्म सर्कस दर्शकों को एंटरटेन करने में पूरी तरह से निराश करती है. गोलमाल, सिंघम जैसी सिनेमैटिक यूनिवर्स रचने वाले रोहित शेट्टी की इस फिल्म से दर्शकों ने काफी उम्मीद लगा रखी थी, लेकिन बेजान कहानी और कमजोर स्क्रीनप्ले फिल्म की शुरूआत से ही दर्शकों को बांधने में नाकाम दिखी.
कैसा है ये 'सर्कस'?
#OneWordReview...#Cirkus: OUTDATED.
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 23, 2022
Rating: ⭐️⭐️
Lacks entertainment and humour you associate with a #RohitShetty film… Has some funny moments [second half], but the spark is missing. #CirkusReview pic.twitter.com/vDoKULUllZ
मूवी क्रिटिक और बिजनेस एनालिस्ट तरण आदर्श (Taran Adarsh) की मानें तो, रणवीर सिंह और रोहित शेट्टी की जोड़ी सिम्बा वाला जादू फिर से चलाने में पूरी तरह से नाकाम रहें. आदर्श ने फिल्म की कहानी को आउटडेटेड बताते हुए कहा कि फिल्म में एंटरटेनमेंट और कॉमेडी दोनों की ही कमी है. फिल्म का सेकेंड हाफ में थोड़े अच्छे मोमेंट हैं, लेकिन उसमें भी स्पॉर्क की कमी है. आदर्श ने फिल्म को बस 2 स्टार दिए.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
क्या है फिल्म की कहानी
Cirkus की कहानी एक अनाथालय में पल रहे चार जुड़वां बच्चों की है, जिन्हें वहां के केयर टेकर अपने एक सोशल एक्सपेरिमेंट को सही साबित करने के लिए दो अलग-अलग घरों में भेज देते हैं. मजेदार बात है कि इनके नाम भी एक जैसे ही हैं- रॉय (Ranveer Singh) और जॉय(Varun Sharma). जिसमें एक बच्चा बेंगलुरु के बिजनेस फैमिली में जाता है और दूसरा ऊटी में एक सर्कस चलाने वालों के यहां. 25 साल बाद जब इनका सामना होता है तो कैसे हालात होंगे फिल्म इसी के बारे में है.
जादू नहीं चला पाई सर्कस की लंबी स्टारकास्ट
सर्कस (Cirkus) फिल्म की कहानी इतनी कमजोर है कि रणवीर सिंह, वरुण शर्मा, जैक्लीन फर्नांडिज, पूजा हेगड़े, संजय मिश्रा, सिद्धार्थ जाधव, जॉनी लीवल, मुरली शर्मा, सुलभा आर्या, टिकी तलसानिया, मुकेश तिवारी जैसे मंझे हुए कलाकारों के होने के बावजूद फिल्म दर्शकों को रास नहीं आई.
05:15 PM IST