Cirkus Trailer OUT: डबल रोल में नजर आएंगे रणवीर सिंह, 23 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी फिल्म
Cirkus Trailer OUT: बॉलीवुड फिल्म स्टार रणवीर सिंह और रोहित शेट्टी स्टारर फिल्म सर्कस का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस ट्रेलर में रणवीर सिंह डबल रोल में नजर आ रहे हैं.
Cirkus Trailer OUT: डबल रोल में नजर आएंगे रणवीर सिंह, 23 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी फिल्म
Cirkus Trailer OUT: डबल रोल में नजर आएंगे रणवीर सिंह, 23 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी फिल्म
Cirkus Trailer OUT: रणवीर सिंह की मोस्ट अवेटेड कॉमेडी फिल्म ‘सर्कस’ (Cirkus) का मजेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म में रणवीर सिंह का डबल रोल है जो पूजा हेगड़े और जैकलीन फर्नांडिस के साथ रोमांस करते हुए नजर आएंगे. फिल्म कॉमेडी से भरपूर फुल ऑन एंटरटेनिंग है.इस फिल्म में दीपिका पादुकोण भी फैंस को सरप्राइज देती हुई नजर आएंगी. साथ ही रणवीर के अलावा जैकलीन फर्नांडिस, पूजा हेगड़े, अश्विनी कालसेकर, मुकेश तिवारी, जॉनी लीवर, वरुण शर्मा, विजय पाटकर, सिद्धार्थ जाधव, सुलभा आर्या का भी मजेदार रोल है. ये फिल्म 23 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
ट्रेलर में क्या है?
तीन मिनट से अधिक लंबे ट्रेलर की शुरुआत रणवीर से होती है, जो एक इलेक्ट्रिक मैन के रूप में जाना जाता है और एक सर्कस में काम करते हैं. ‘सर्कस’ की दुनिया 1960 के दशक में सेट की गई है. फिल्म सर्कस के ट्रेलर को देखकर कहा जा सकता है कि फिल्म पूरी तरह के फैमिली ड्रामा होगी, जो सिनेमाघरों में दर्शकों को खूब हंसाने वाली है. फिल्म में रणवीर के साथ-साथ वरुण शर्मा (Varun Sharma) ने भी अहम भूमिका निभाई है. ट्रेलर में फिल्म के सभी किरदारों का इंट्रोडक्शन दिखाया गया है. ट्रेलर के आखिरी 20 सेकेंड में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण नजर आएंगी. दीपिका रणवीर के साथ एक डांस नंबर करती दिख रही हैं.
फिल्म में नजर आएगी ये स्टारकास्ट
‘सर्कस’ में बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह लीड रोल में हैं. वहीं पूजा हेगड़े, जैकलीन फर्नांडीज, वरुण शर्मा, जॉनी लीवर, संजय मिश्रा, सिद्धार्थ जाधव, मुकेश तिवारी, व्रजेश हीरजी, अश्विनी कालसेकर, राधिका बंगिया, टीकू तलसानिया, विजय पाटकर, अनिल चरणजीत, सुलभा आर्य और बृजेंद्र काला सहित बड़े कलाकार फिल्म में नजर आएंगे. विलियम शेक्सपियर के नाटक द कॉमेडी ऑफ एरर्स पर आधारित इस फिल्म में रणवीर सिंह डबल रोल में नजर आएंगे.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
इस महीने रिलीज होगी फिल्म
फिल्म 23 दिसंबर, 2022 को रिलीज होने वाली है.
शेक्सपियर के नाटक पर आधारित है फिल्म
ये फिल्म शेक्सपियर के नाटक 'The Comedy of Errors' पर आधारित होगी. पहली बार रणवीर सिंह डबल रोल निभाते नजर आ रहे हैं. बॉलीवुड में इससे पहले भी 'The Comedy of Errors' पर फिल्म बन चुकी है, जिसका नाम 'अंगूर' था .
06:53 PM IST