Drishyam 2 box office collection: 51वें दिन भी बज रहा है 'दृश्यम 2' का डंका, जानिए फिल्म ने कुल कितनी की कमाई
Drishyam 2 box office collection: अजय देवगन की फिल्म 'दृश्यम 2' 18 नवंबर, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने शुरुआत से ही धमाकेदार कमाई करना शुरू कर दिया और 51वें दिन भी अच्छी कमाई कर रही है.
Drishyam 2 box office collection: नए साल का दूसरा हफ्ता शुरू हो गया है. ये दूसरा वीकेंड रहा, जहां फिल्मों की कमाई के लिए ये वीकेंड भी बेहद खास रहा. बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म 'दृश्यम 2' (Drishyam 2) ने बॉक्स ऑफिस पर ऐसा धमाल मचाया कि फिल्म के मेकर्स से लेकर पूरी स्टारकास्ट के चेहरे खिल गए. अजय देवगन की फिल्म 'दृश्यम 2' को 6 जनवरी यानी शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 51 दिन हो गए हैं. फिल्म ने अब तक कुल 236.75 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. वहीं दूसरी ओर 23 दिसंबर को रिलीज हुई रोहित शेट्टी की फिल्म सर्कस के लिए भी यह अच्छा मौका था जब एंटरटेनमेंट के नाम पर लोग इस फिल्म को देखें. टिकट विंडो पर अब तक दर्शकों की कम संख्या से रूबरू हुई फिल्म सर्कस के शुक्रवार, शनिवार के कलेक्शन में इजाफा होने की संभावना जताई थी. लेकिन इस वीकेंड जश्न के बीद सर्कस का हाल बेहाल रहा. इस फिल्म को जेम्स कैमरून की 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' और अभिषेक पाठक की 'दृश्यम 2' से कड़ी टक्कर मिल रही है.
'दृश्यम 2' 200 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली तीसरी फिल्म
अजय देवगन की फिल्म 'दृश्यम 2' 18 नवंबर, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने शुरुआत से ही धमाकेदार कमाई करना शुरू कर दिया और 51वें दिन भी अच्छी कमाई कर रही है. अजय देवगन की फिल्म 'दृश्यम 2' की आगे कई फिल्में रिलीज हुईं लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसके आगे टिक नहीं पाई हैं. फिल्म ने अब तक 7 सप्ताह में 236.75 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. इस हिसाब से फिल्म आने वाले दिनों में फिल्म 240 करोड़ रुपए का आंकड़ा छू सकती है. गौरतलब है कि फिल्म 'दृश्यम 2' अजय देवगन की ये तीसरी फिल्म हैं जिसने 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया है. इससे पहले उनकी दो फिल्में 'तान्हाजीः द अनसंग वॉरियर' और 'गोलमाल अगेन' इस क्लब में शामिल हो चुकी हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
'दृश्यम 2' का सात सप्ताह का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
- पहले सप्ताह- 104.66 करोड़ रुपए
- दूसरे सप्ताह- 58.82 करोड़ रुपए
- तीसरे सप्ताह- 32.82 करोड़ रुपए
- चौथे सप्ताह- 19.40 करोड़ रुपए
- पांचवे सप्ताह- 8.98 करोड़ रुपए
- छठे सप्ताह- 6.02 करोड़ रुपए
- सातवें सप्ताह- 6.05 करोड़ रुपए
- कुल कलेक्शन- 236.75 करोड़ रुपए
डायरेक्टर अभिषेक पाठक की 'दृश्यम 2' की स्टारकास्ट
अभिषेक पाठक के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'दृश्यम 2' में अजय देवगन के अलावा तब्बू, अक्षय खन्ना, श्रिया सरन, इशिता दत्ता, रजत कपूर, सौरभ शुक्ला और मृणाल जाधव भी हैं. 'दृश्यम 2' साल 2015 में आई 'दृश्यम' का दूसरा पार्ट है. फिल्म के पहले पार्ट का डायरेक्शन निशिकांत कामत ने किया था. निशिकांत कामत का साल 2020 में निधन हो गया है.
04:24 PM IST