Bigg Boss के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा, Puneet Superstar को 12 घंटें के अंदर दिखाया बाहर का रास्ता, आखिर क्यों?
Bigg Boss OTT 2: बिग बॉस ओटीटी 2 के पहले दिन ही बिग बॉस ने पुनीत सुपरस्टार को डांट लगा दी, जिसके बाद उन्होंने कहा कि उन्हें शो से निकालना है, तो अभी निकाल दें.
Bigg Boss OTT 2: बिग बॉस के एक नए सीजन की शुरुआत हो चुकी है. Bigg Boss OTT 2 के भी होस्ट सलमान खान ही है, जिसे ओटीटी प्लेटफॉर्म Jio Cinema पर स्ट्रीम किया जा रहा है. लेकिन इसे शुरू हुए 12 घंटे भी नहीं हुए थे कि बिग बॉस ने एक कंटेस्टेंट को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. ऐसा बिग बॉस के इतिहास में पहली बार हुआ है, जब किसी कंटेस्टेंट को इतनी जल्दी घर से बाहर निकाला गया हो. सोशल मीडिया पर अपने वायरल कंटेंट के लिए मशहूर पुनीत सुपरस्टार को घरवालों ने वोट आउट किया है. आइए जानते हैं, आखिर ऐसा क्या हुआ कि बिग बॉस को ये फैसला लेना पड़ा.
पहले दिन ही हुआ बवाल
बता दें कि बिग बॉस ओटीटी का लाइव फीड शुरू होते ही बिग बॉस ने पुनीत सुपरस्टार को डांट लगा दी. वहीं, पुनीत ने भी इस पर बिफरते हुए कहा कि उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है कि वह घर में रहें या नहीं. उन्होंने बिग बॉस को धमकी देते हुए कहा कि उन्हें शो से निकालना है तो अभी ही निकल दें.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
For the first time in history of Bigg Boss, an EVICTION in less than 12 hours! #PuneetKumar was evicted by the housemates.
— JioCinema (@JioCinema) June 18, 2023
To find out what led to this shocking eviction, watch tonight’s episode at 9pm. Streaming free only on #JioCinema.#BiggBossOTT2 #BBOTT2onJioCinema pic.twitter.com/BhsjzdyM5P
आखिर क्यों हुआ बवाल
Bigg Boss ने Punnet Superstar को उनकी बाथरूम वाली हरकत के चलते डांट लगाई. ग्रैंड प्रीमियर एपिसोड के आखिर में पुनीत सुपरस्टार बाथरूम में जाकर दो टूथपेस्ट की ट्यूब को खाली कर अपने चेहरे पर लगा लिया. वहीं, इसके बाद उन्होंने बेसिन के हैंडवॉश को अपने सिर पर खाली कर लिया. उन्होंने कहा कि उन्हें फेस पर पेस्ट लगाने की आदत है, और उन्हें फर्क नहीं पड़ता कि बाकि घरवाले सुबह क्या इस्तेमाल करेंगे.
हालांकि इसके बाद जब बाकि घरवाले बाथरूम पहुंचे तो उन्होंने बोल दिया Bigg Boss ने उसे ऐसा करने का टास्क दिया, जो कि झूठ है. जिसके बाद Bigg Boss ने सबको लिविंग रूम में बुलाया. उन्होंने कहा कि ऐसा सोचा था कि शो कि शुरुआत एक खुशनुमा तरीके से होगी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. Bigg Boss के घर के कुछ नियम हैं, जिन्हें सभी को मानना होगा.
पुनीत को दी चेतावनी
बिग बॉस ने पुनीत सुपरस्टार को चेतावनी देते हुए कहा कि घर के सामान को नुकसान पहुंचाना बहुत बड़ी गलती है, और वो नहीं चाहते है कि घर के किसी सदस्य को इसे लेकर कोई नुकसान उठाना पड़े. ऐसे में यह पुनीत की पहली और आखिरी गलती होनी चाहिए. अगर वो ऐसा दोबार करते हैं, तो उन्हें घर से निकाला भी जा सकता है.
पुनीत ने बोला- निकाल दो, नहीं डरता
बिग बॉस की बात को समझने के बजाए पुनीत सुपरस्टार ने भी बागी तेवर दिखाया. उन्होंने कहा कि उन्हें कोई धमकी न दे तो ही ठीक है. मैं यहां किसी कि बात सुनने नहीं आया हूं. अगर मुझे निकालना है, तो अभी निकाल दें. बाहर उन्हें करोड़ों लोग जानते हैं, उन्हें इस शो की कोई जरूरत नहीं है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:46 PM IST