डेढ़ करोड़ की चेन, 80 हजार रुपए के जूते, जानिए कितने अमीर हैं बिग बॉस 16 के विनर MC Stan
बिग बॉस का 16वां सीजन अल्ताफ शेख उर्फ एमसी स्टेन ने जीत लिया है. एमसी स्टेन रैपर हैं, जो अपनी लग्जरी लाइफ के लिए काफी पॉपुलर हैं. एमसी स्टेन शो के अंदर कई लग्जरी आइटम्स लेकर गए थे. जानिए कितने अमीर हैं बिग बॉस विनर.
MC Stan
MC Stan
बिग बॉस 16 का खिताब रैपर अल्ताफ शेख उर्फ एम.सी स्टेन ने जीत लिया है. एम.सी स्टेन को चमचमाती हीरे की ट्रॉफी के अलावा 31 लाख रुपए जीते हैं. एमसी स्टेन पुणे के रहने वाले हैं. हालांकि, बिग बॉस के फैंस इस चीज को हजम नहीं कर पा रहे हैं. सोशल मीडिया पर कई फैंस ने अपनी नाखुशी जाहिर की है. बिग बॉस के घर के अंदर 23 साल के एमसी स्टेन अपने स्लैंग्स के कारण पॉपुलर हुए थे. घर के अंदर एंट्री के समय उन्होंने कई सोने की चेन पहनी थी. एमसी स्टेन ने घर में बताया था कि इनकी कीमत करोड़ों रुपए में हैं.
डेढ़ करोड़ रुपए की चेन
बिग बॉस 16 के घर के अंदर एमसी स्टेन ने बताया था कि उनकी चेन की कीमत डेढ़ करोड़ रुपए है. वहीं, बिग बॉस के विनर ने बताया था कि उनके केवल जूतों की कीमत 80 हजार रुपए महीना है. एमसी स्टैन इंस्टाग्राम में काफी एक्टिव हैं. सोशल मीडिया के अलावा बिग बॉस के घर के अंदर भी वह लुइस विट्टन, वर्सेज, पाम एंजल्स और परादा जैसे लग्जरी ब्रांड को फ्लॉन्ट करते हुए देखा गया है. बिग बॉस के एक एपिसोड में एमसी स्टैन ने लुइस विट्टन का जैकेट पहना था. इस जैकेट की कीमत लगभग चार लाख रुपए है.
12 साल की उम्र से शुरू कर दिया गाना
महाराष्ट्र के पुणे के रहने वाले एमसी स्टेन ने 12 साल की उम्र से ही गाना गाना शुरू कर दिया था. शुरुआत में वह कव्वाली गाते थे. इसके बाद वह रैप करवने लगे। वह बीट बॉक्सिंग भी किया करते थे. एमसी स्टेन को वाटा गाने से पॉपुलेरिटी मिली थी. इसे यूट्यूब पर 21 मिलियन से ज्यादा व्यूज हैं. स्टेन का रैप बस्ती का हस्ति, स्नेक, इंसान, खुजा मत जैसे रैप काफी ज्यादा पॉपुलर हुए थे। एम.सी स्टेन के यूट्यूब पर छह मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स हैं. बिग बॉस 16 के ग्रेंड प्रीमियर में सलमान खान एमसी स्टेन की तारीफ कर चुके हैं. सलमान खान ने स्टेन का संघर्ष सुनने के बाद कहा था कि उन्हें गर्व है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
आपको बता दें कि बिग बॉस टॉप पांच में एमसी स्टेन के अलाना शालीन भनोट, प्रियंका चहर चौधरी, शिव ठाकरे और अर्चना गौतम थे. शिव ठाकरे शो के रनर अप रहे और प्रियंका चहर चौधरी तीसरे नंबर पर रहीं.
05:32 PM IST