आ रहा है Bigg Boss Season 16, इस बार सलमान नहीं...बिग बॉस खुद खेलेंगे अपना गेम- ये कंटेस्टेंट हो सकते हैं शामिल
Bigg Boss Season 16 Promo:बिग बॉस ने अपना प्रोमो आउट कर दिया है. इस प्रोमो में सलमान खान (Salman khan) की बातों को सुन लगता है कि इस बार बिग बॉस अपना गेम खेलेंगे.
Bigg Boss Season 16 Promo: कलर्स का सबसे पसंदीदे शो के साथ लौट रहे है बिग बॉस. यहां हम बात कर रहे हैं बिग बॉस सीजन 16 की, जिसके साथ सलमान खान की भी वापसी हो रही है. हमेशा की तरह इस बार भी सलमान खान (Salman Khan) ही 'बिग बॉस' के 16वें सीजन को होस्ट करते नजर आएंगे. वहीं इस बात में कोई शक नहीं है कि शो ने हर साल दर्शकों को खूब एंटरटेन किया है. इस बीच चैनल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर बिग बॉस के 16 सीजन का प्रोमो शेयर किया है.
क्या है प्रोमो में नया
कलर्स टीवी ने इसे शेयर कैप्शन में लिखा कि, 'इन 15 सालों में सबने खेला अपना-अपना गेम, लेकिन अब बारी है बिग बॉस (Bigg Boss) के खेलने की. देखिए बिग बॉस 16 जल्द ही, सिर्फ कलर्स पर.' प्रोमो में सुनाई दे रहा है कि सलमान खान कह रहे हैं कि, 'इस बार बिग बॉस अपना गेम खेलेंगे'.
क्या बिग बॉस भी खेलेंगे अपना गेम?
बता दें प्रोमो वीडियो की शुरुआत में आप किताब के पन्नों को उड़ते और कुछ एंटीक सामान को रखे देखेंगे. बैकग्राउंड में कोई कहता है- 15 साल से बिग बॉस ने सबका खेल देखा. इस बार बिग बॉस अपना खेल दिखाएंगे. सुबह होगी पर आसमान में चांद दिखेगा. ग्रेविटी उड़ेगी हवा में. घोड़ा भी अब सीधी चाल चलेगा. परछाई भी छोड़ेगी साथ, खेलेगी अपना खेल. क्योंकि इस बार बिग बॉस खुद खेलेंगे.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
वीडियो देख साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस बार बिग बॉस में कुछ अलग होने वाला है. ऐसा लगा रहा है कि कंटेस्टटेंट के साथ बिग बॉस भी खेलते हुए नजर आएंगे. दर्शकों ने आज तक सिर्फ बिग बॉस की आवाज सुनी है. लेकिन उन्हें अपने ही यानी बिग बॉस के घर में कभी नहीं देखा. ऐसे में देखना होगा कि कैसे बिग बॉस इस गेम को खेलते हैं और गेम के रूल्स क्या होंगे.
कौन से स्टार्स लेंगे हिस्सा?
ऐसी चर्चा है कि टीम बिग बॉस के घर में एक एक्वेटिक थीम (Aquatick theme) लेकर आ रही है. संभावना है कि इस बार शिल्पा शेट्टी, राज कुंद्रा, मुनव्वर फारूकी, कनिका मान, आमिर खान के भाई फैसल खान, ट्विंकल कपूर, शिविन नारंग, विवियन डीसेना, अर्जुन बिजलानी और फरमानी नाज जैसे कई कलाकार शो में हिस्सा ले सकते हैं.
04:41 PM IST