3 Idiots Sequel: क्या आने वाला है '3 इडियट्स' का सीक्वल? सोशल मीडिया पर करीना ये वीडियो तेजी से हो रहा वायरल
फैंस के लिए अच्छी खबर है. फिल्म '3 इडियट्स' के सीक्वल को लेकर उनका इंतजार जल्द ही खत्म हो सकता है. इसका इशारा करीना कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दिया है.
क्या आने वाला है '3 इडियट्स' का सीक्वल? सोशल मीडिया पर करीना ये वीडियो तेजी से हो रहा वायरल
क्या आने वाला है '3 इडियट्स' का सीक्वल? सोशल मीडिया पर करीना ये वीडियो तेजी से हो रहा वायरल
राजकुमार हिरानी (Rajkumar Hirani) की फिल्म '3 इडियट्स' लोगों की फेवरेट फिल्मों में से एक है. इस फिल्म ने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था, बल्कि लोगों के दिलों को छू लिया था. तमाम पैरेंट्स जो अपने बच्चों पर अपनी सोच को थोपते हैं, इस फिल्म को देखने के बाद उनका नजरिया एकदम बदल गया था. इस फिल्म में 'रैंचो-फरहान-राजू' के किरदार ने लोगों के दिल और दिमाग में अमिट छाप छोड़ी थी. काफी समय से फैंस इस फिल्म के सीक्वल की डिमांड कर रहे थे.
लेकिन अब फैंस के लिए अच्छी खबर है. उनका ये इंतजार जल्द ही खत्म हो सकता है. इसका इशारा करीना कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दिया है. करीना कपूर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट (Kareena Kapoor Khan Official Instagram Account) पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वो '3 इडियट्स' के सीक्वल (3 Idiots Sequel) के आने का संकेत दे रही हैं. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
जानिए वीडियो में क्या कह रही हैं करीना
करीना ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वो हैरानी के साथ रिएक्ट करती हुई नजर आ रही हैं. वीडियो में आमिर, आर माधवन और शरमन जोशी की एक प्रेस कॉन्फ्रेस में बैठे हुए की तस्वीर नजर आती है और इस पर ‘3 इडियट्स’ भी लिखा हुआ है. करीना कपूर इस वीडियो में हैरानी के साथ कह रही हैं कि 'मुझे अभी पता चला है जब मैं छुट्टी पर गई हुई थी और ये तीनों कुछ ला रहे हैं. वो सीक्रेट हमसे छुपा रहे हैं. कुछ तो गड़बड़ है. प्लीज अब ये मत कहना है कि ये शरमन जोशी की फिल्म का प्रमोशन है. मुझे लगता है ये सीक्वल प्लानिंग कर रहे हैं. लेकिन सिर्फ ये तीनों और वो भी मेरे बिना...कैसे? मुझे नहीं लगता कि बोमन को भी इस बारे में कुछ पता है. अभी बोमन को फोन कर चेक करती हूं आखिर चल क्या रहा है?'
बोमन ईरानी ने भी शेयर किया वीडियो
TRENDING NOW
इतना ही नहीं फिल्म में करीना के पिता का रोल निभाने वाले बोमन ईरानी ने भी अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें वो कह रहे हैं कि 'तुम लोग वायरस के बिना 3 इडियट्स के सीक्वल के बारे में कैसे सोच सकते हो? वो तो अच्छा है कि करीना ने मुझे फोन करके बता दिया. नहीं तो मुझे तो पता ही नहीं चलता. इट्स नॉट फेयर. इस तरह का कुछ पक रहा है और हमें जानकारी भी नहीं दी गई. ये फ्रेंडशिप है क्या? पता नहीं जावेद को भी इस बारे में पता है या नहीं.'
बता दें आमिर खान, आर माधवन, शरमन जोशी, बोमन ईरानी और करीना कपूर खान स्टारर ये फिल्म साल 2009 में आयी थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया था. उस समय 55 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 400 करोड़ का कलेक्शन किया था. वहीं राजकुमार हिरानी ने कुछ समय पहले इस फिल्म के सीक्वल को लाने की बात कही थी. ऐसे में करीना के इस वीडियो ने 3 इडियट्स के सीक्वल को लेकर उनकी उम्मीदों को और भी बढ़ा दिया है.
09:50 AM IST