Maidan Vs BMCM: ईद पर रिलीज हो रहीं दो धमाकेदार फिल्में, क्या 'खिलाड़ी' को मात दे पाएगी 'बड़े मियां,छोटे मियां'?
ईद (Eid) के मौके पर दो बॉलीवुड फिल्में रिलीज होने जा रही हैं. ऐसे में दर्शकों के लिए ये वीकेंड काफी मजेदार होने वाला है. ईद के बाद फ्राइडे छोड़कर वीकेंड है. ऐसे में इन फिल्मों में सीधी टक्कर देखने को मिलेगी.
Maidan Vs Bade Miyan Chote Miyan: अगले तीन महीनों तक बॉलीवुड में एंटरटेनमेंट की धूम रहेगी. एक से बढ़कर एक फिल्में रिलीज होने वाली हैं. इस बीच दर्शकों को भरपूर एक्शन और थ्रिलर का पूरा मजा मिलेगा. ईद (Eid) के मौके पर दो बॉलीवुड फिल्में रिलीज होने जा रही हैं. ऐसे में दर्शकों के लिए ये वीकेंड काफी मजेदार होने वाला है. ईद के बाद फ्राइडे छोड़कर वीकेंड है. ऐसे में इन फिल्मों में सीधी टक्कर देखने को मिलेगी. हालांकि इन दोनों ही फिल्मों से अच्छी कमाई की उम्मीद की जा रही है. लेकिन कौन सी फिल्म ज्यादा बड़ी हिट साबित होगी, ये तो रिलीज के बाद ही पता चलेगा.
11 अप्रैल को रिलीज होंगी ये दो फिल्में
अजय देवगन स्टारर स्पोर्ट्स ड्रामा 'मैदान' 11 अप्रैल, 2024 को थिएटर्स में रिलीज होने के लिए तैयार है. इस फिल्म को पहले 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाना था, लेकिन मेकर्स ने इसकी तारीख को अब बदल दिया है. इसे 11 अप्रैल को रिलीज किया जाएगा. 'मैदान' की एडवांस बुकिंग पहले ही शुरू हो गई थी. ऐसे में माना जा रहा है कि ये फिल्म पहले दिन अच्छा कलेक्शन करने में सफल होगी. वहीं 11 अप्रैल को अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की मच अवेटेड फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' सिनेमाघरों में दस्तक देगी. ऐसे में इस वीकेंड में इन दोनों फिल्मों में कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी.
कितने बिक चुके हैं टिकट
Advance booking की बात करें तो मैदान के अब तक 16,178 टिकट बिक चुके हैं, वहीं बड़े मियां, छोटे मियां के 42,252 टिकट बिक चुके हैं. अनुमान लगाया जा रहा है कि 'मैदान' पहले दिन 10 करोड़ रुपए की दमदार ओपनिंग कर सकती है. वहीं बड़े मियां, छोटे मियां का 1st डे कलेक्शन 15 करोड़ हो सकता है.
अप्रैल से जून के बीच रिलीज होंगी ये फिल्में
TRENDING NOW
Movie Release Date FYI
Civil War 19th April
Tehran 26th April (John Abhramn, Manushi)
Kalki 2898AD 9th May (Prabhas, Ambitabh Bachan, Deepika)
Baby John 31st May (Varun Dhawan& Sanya Malhotra)
Chandu Champion 14th June (Kartik Aryan)
Emergency 14th June (Kangana Ranaut & Anupam Kher)
12:29 PM IST