WhatsApp New Feature- ग्रुप एडमिन को मिलेगी और ताकत, मेंबरशिप का नया दमदार फीचर ऐसे करेगा काम
WhatsApp membership approval feature: व्हाट्सऐप पर ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए इंट्रस्टेड यूजर्स को ग्रुप एडमिन से मैनुअली अप्रूवल लेना होगा. इसके बाद ग्रुप एडमिन ग्रुप को मैनेज कर सकेगा.
WhatsApp membership approval feature: WhatsApp ने इस साल (2022) अपने यूजर्स को एक से बढ़कर एक फीचर्स दिए हैं. इनकी मदद से यूजर्स का व्हाट्सऐप को इस्तेमाल करने का एक्सपीरियंस बदल गया है. हाल ही में इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने WhatsApp ग्रुप में ऐड होने वाले यूजर्स की संख्या बढ़ा दी है. अब एक ग्रुप में 512 लोग जोड़े जा सकते हैं. आज यानी 16 जून का व्हाट्सऐप ने एक नया फीचर जारी किया है. इसका नाम है ग्रुप मेंबरशिप अप्रूवल (Group Membership Approval). इसकी मदद से ग्रुप एडमिन को बेहतर तरीके से ग्रुप को मैनेज करने का ऑप्शन मिलेगा.
मिलेगा ग्रुप मेंबरशिप अप्रूवल फीचर
WAbetainfo की एक रिपोर्ट के अनुसार, ग्रुप एडमिन को ग्रुप मैनेज करने का मौका मिलेगा. बता दें WhatsApp एक नए ग्रुप फीचर पर काम कर रहा है. इसमें ग्रुप मेंबरशिप अप्रूवल ऑप्शन की मदद से ग्रुप रिक्वेस्ट को मैनेज किया जा सकेगा. रिपोर्ट में एक स्क्रीन शॉट भी दिया गया है. स्क्रीन शॉट में बताया गया है कि यह फीचर कैसे कैम करेगा.
कैसे करेगा काम
ग्रुप एडमिन के फीचर को एनेबल करने के बाद ग्रुप इन्वाइट लिंक को इस्तेमाल करने के लिए ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए इंट्रस्टेड यूजर्स को ग्रुप एडमिन से मैनुअली अप्रूवल लेना होगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बता दें इसका नोटिफिकेशन ग्रुप चैट में नजर आएगा. साथ ही Group info के साथ नए सेक्शन को जोड़ा जाएगा. इसमें एडमिन ग्रुप में ऐड होने के लिए आई सभी Request को मैनेज कर सकेगा. लेकिन इसे एनेबल करने के लिए ग्रुप एडमिन को ग्रुप सेटिंग में जाकर इसे एनेबल करना होगा.
व्हाट्सऐप अपकमिंग फीचर्स (WhatsApp Upcoming Features)
WhatsApp Edit Button
WhatsApp Polls
WhatsApp Autho Name
WhatsApp order Shortcut
WhatsApp Google Drive Backup
WhatsApp Missed Call Alert
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:21 AM IST