iPhone से Android में करने जा रहे हैं स्विच? जानिए कैसे कर सकते हैं WhatsApp Chats ट्रांसफर- ये हैं स्टेप्स
How to transfer chat from iPhone to Android: एक फोन से दूसरे फोन पर स्विच करने पर डेटा ट्रांसफर करना और भी जरूरी हो जाता है. अगर आप भी उन्हीं में से एक हैं तो आइए जानते हैं iPhone से Android में डेटा को कैसे ट्रांसफर करें.
How to transfer chat from iPhone to Android: ऐसे कई यूजर्स हैं, जो iPhone से एंड्रॉयड में स्विच करना चाहते हैं, लेकिन शायद ही वो जानते हो कि उन्हें एक फोन से दूसरे फोन में डेटा कैसे भेजते है. iPhone यूजर अगर Android में स्विच करना चाहता है, तो उसे कॉन्टेक्ट्स, मैसेज, गैलरी से लेकर वॉट्सऐप चैट तक ट्रांसफर करनी जरूरी होती है. क्योंकि WhatsApp का इस्तेमाल कई बार पर्सनल लाइफ ही नहीं प्रोफेशनल लाइफ से भी जुड़ा होता है. ऐसे में एक फोन से दूसरे फोन पर स्विच करने पर डेटा ट्रांसफर करना और भी जरूरी हो जाता है. अगर आप भी उन्हीं में से एक हैं तो आइए जानते हैं iPhone से Android में डेटा को कैसे ट्रांसफर करें.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
iPhone से Android पर स्विच करने पर WhatsApp Chat ट्रांसफर
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अगर आप केवल iPhone से Android पर स्विच करने पर वॉट्सऐप चैट को ही ट्रांसफर करना चाहते हैं, तो उसके लिए भी ऑप्शन मिलता है. आइए जानतें हैं iPhone से Android पर स्विच करने पर चैट्स को कैसे ट्रांसफर किया जा सकता है.
- सबसे पहले यूजर को अपना एंड्रॉइड फोन फैक्ट्री रिसेट करना होगा.
- नए डिवाइस सेटअप के लिए संकेत मिलने पर रिस्टोर डेटा को चुनना होगा.
- इसके लिए आईफोन का अनलोक होना जरूरी होगा.
- कॉपी ऐप्स और डेटा स्क्रीन अपीयर होने पर डिवाइस को टाइप सी केबल से कनेक्ट करना होगा.
- आईफोन पर Trust वॉर्निंग अपीयर होने पर, इस पर क्लिक करना होगा.
- copying screens के प्रोसेस पर बने रहना होगा.
फाइल ट्रांसफर आईफोन को रखना होगा अनलॉक
- फाइल ट्रांसफर होने के दौरान इस बात का ध्यान रखना होगा कि आईफोन अनलोक रहे.
- संकेत मिलने पर आईफोन का कैमरा ऐप क्यूआर कोड स्कैन करने के लिए इस्तेमाल करना होगा.
- इसके बाद डेटा एक्सपोर्ट करने के लिए आईफोन पर वॉट्सऐप ओपन करना होगा.
- ट्रांसफर प्रक्रिया पूरी होने पर केबल को डिसकनेक्ट करना होगा.
- इसके बाद, नए एंड्रॉइड फोन पर वॉट्सऐप लॉग इन करना होगा.
- लॉग इन के दौरान जरूरी होगा कि आप सेम फोन नंबर से अकाउंट पर पहुंचे, जिससे पुराने डिवाइस पर वॉट्सऐप का इस्तेमाल कर रहे थे.
07:59 AM IST