Tech Top 10: स्मार्टफोन से लेकर स्मार्टवॉच तक, यहां जानिए टेक जगत के लेटेस्ट गैजेट
टेक्नोलॉजी की दुनिया में साल 2020 में भी हलचल मची हुई है. ऑनर ने हाल ही में 9X लॉन्च किया है. इस फोन में 16 मेगापिक्सेल पॉप-अप कैमरा दिया गयै है. इसके साथ ही दुनिया का पहला 16GB RAM वाला स्मार्टफोन भी जल्द ही लॉन्च होने वाला है.
जानिए इस हफ्ते की टेक टॉप 10 गैजेट
जानिए इस हफ्ते की टेक टॉप 10 गैजेट
टेक्नोलॉजी की दुनिया में साल 2020 में भी हलचल मची हुई है. ऑनर ने हाल ही में 9X लॉन्च किया है. इस फोन में 16 मेगापिक्सेल पॉप-अप कैमरा दिया गयै है. इसके साथ ही दुनिया का पहला 16GB RAM वाला स्मार्टफोन भी जल्द ही लॉन्च होने वाला है. यह फोन 5G टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्च होगा. आइए आपको बताते हैं कि इस हफ्ते कौन-सी कंपनी लेकर आई है अपना नया बजट स्मार्टफोन और कौन सा स्मार्टफोन हुआ 1000 रुपए तक सस्ता. आइए आपको बताते हैं इस हफ्ते की टेक टॉप 10 गैजेट के बारे में-
1. ब्लैक शार्क लाएगा सबसे पावरफुल स्मार्टफोन!
16 GB RAM वाला होगा ब्लैक शार्क 3
5G के साथ आएगा ब्लैक शार्क का फोन
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
2. ऑनर ने उतारा मिड रेंज स्मार्टफोन ऑनर 9X
ऑनर 9X में 16 मेगापिक्सेल पॉप-अप कैमरा
स्मार्टफोन की कीमत 13,999 रुपए से शुरू
3. ऑनर मैजिक वॉच 2, ऑनर बैंड 5i लॉन्च
दोनों डिवाइस में दिया गया अमोलेड डिस्प्ले
12,999 रुपए से शुरू वॉच 2 की कीमत
4. रियलमी ने रिलीज किया नया यूजर इंटरफेस
एंड्रायड 10 पर बेस्ड है रियलमी UI
नए डिज़ाइन के साथ आया रियलमी UI
स्मार्टफोन से लेकर स्मार्टवॉच तक
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 17, 2020
स्पीकर से लेकर ईयरफोन तक
जानिए बड़े-बड़े लॉन्च और बेहतरीन ऑफर
टेक टॉप 10 में देखिए इस हफ्ते की टेक्नोलॉजी से जुड़ी 10 बड़ी खबरें...#TechTop10 #Honor #Xiaomi #Sony @manast10 pic.twitter.com/oKpM9zcyKY
5. रियलमी बड्स एयर निओ हो सकता है लांच
नए वीडियो में किया डिवाइस को टीज
प्राइस के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं
6. Mi A3 में आएगा एंड्रायड 10
अगले महीने से आ जाएगा अपडेट
पिछले साल भारत में हुआ था लांच
7. बिक्री पर शाओमी ने किया बड़ा दावा
1 दिन में बेचे 10 लाख डिवाइस
बेचे गए प्रोडक्ट्स स्मार्टफोन्स, टीवी
8. टिकटॉक दूसरी सबसे ज़्यादा डाउनलोडेड ऐप
टिकटॉक ने डाउनलोड में फेसबुक को पछाड़ा
व्हाट्सऐप किया गया सबसे ज़्यादा डाउनलोड
9. वीवो ने घटाए दो मिड रेंज स्मार्टफोन के दाम
वीवो Z1 प्रो, वीवो Z1X भारत में हुए सस्ते
दोनों स्मार्टफोन की कीमत 1000 रु घटाई गई
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
10. रिपब्लिक डे सेल लाने वाला है फ्लिपकार्ट
19-22 जनवरी के बीच फ्लिपकार्ट सेल
स्मार्टफोन और गैजेट्स पर मिलेगी छूट
11:52 AM IST