Realme का ये दमदार टॉप परफॉरमर स्मार्टफोन आ रहा है यूजर्स को पसंद, इस दिन से शुरू हो रही है अर्ली एक्सेस सेल
रियलमी जीटी सीरीज नए रियलमी जीटी 6टी के साथ चर्चा में बना हुआ है. पावरफुल चिपसेट, सुपर-फास्ट चार्जिंग और अपने सेगमेंट में सबसे बड़े वीसी कूलिंग सिस्टम के फीचर्स के साथ, रियलमी ने इसे "टॉप परफॉर्मिंग ट्रियो" करार दिया है. ये फोन Android 14 पर बेस्ड Realme UI 5.0 के साथ लॉन्च किया गया है.
Realme GT6T: रियलमी जीटी सीरीज नए रियलमी जीटी 6टी के साथ चर्चा में बना हुआ है. पावरफुल चिपसेट, सुपर-फास्ट चार्जिंग और अपने सेगमेंट में सबसे बड़े वीसी कूलिंग सिस्टम के फीचर्स के साथ, रियलमी ने इसे "टॉप परफॉर्मिंग ट्रियो" करार दिया है. रियलमी ने 22 मई को ऑफिशियल डिवाइस को लॉन्च किया, जिससे अपकमिंग पहली सेल के लिए फैंस काफी एक्साइटेड है.
लकी कस्टमर्स को मिले खास बॉक्स और स्क्रैच कार्ड
रियलमी ने पिछले शनिवार को अहमदाबाद में अपने फ्लैगशिप स्टोर पर एक स्पेशल पॉप-अप इवेंट को होस्ट किया, जिसमें डिवाइस के ऑफिशियल लॉन्च से पहले एक्सक्लूसिव फर्स्ट लुक से पर्दा हटाया गया. 600 से ज्यादा फैंस चिलचिलाती गर्मी के बावजूद स्टोर में आए, जिससे यह साबित हुआ कि जीटी 6टी का क्रेज कितना है. रियलमी ने पहले आने वाले 150 लोगों को मिस्ट्री बॉक्स दिए, जबकि पहले 10 लकी कस्टमर्स को और भी बड़े अवॉर्ड जीतने का मौका देने के लिए खास 'रियलमियाओ' लेगो बॉक्स और स्क्रैच कार्ड मिले.
अमेजन पर जीटी 6टी के लिए अर्ली एक्सेस सेल
पॉप-अप इवेंट को जबरदस्त सफलता मिली, इसमें जीटी 6टी डिवाइस का पूरा स्टॉक पूरी तरह से बिक गया. यह जबरदस्त रिस्पॉन्स साफ तौर से रियलमी की लेटेस्ट ऑफर्स को लेकर लोगों के क्रेज को दिखाता है. एक्साइटमेंट को जारी रखने के लिए, रियलमी ने 28 मई से अमेजन पर जीटी 6टी के लिए अर्ली एक्सेस सेल की घोषणा की है. सेल दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक सीमित समय के लिए चलेगी, जिससे लोगों को बढ़ती डिमांड वाले डिवाइस को खरीदने का एक और मौका मिलेगा.
पॉप अप इवेंट से क्या होगा फायदा
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अहमदाबाद में पॉप-अप इवेंट को मिला जबरदस्त रिस्पांस स्मार्टफोन मार्केट में क्रांति लाने की रियलमी जीटी 6टी की क्षमता का बयां करता है. जैसा कि हम अर्ली एक्सेस सेल के लिए तैयार हैं, यह कहना सही होगा कि 'टॉप परफॉर्मर' रियलमी जीटी 6टी ने लोगों में एक्साइटमेंट को बढ़ाया है. उम्मीद है कि रियलमी जीटी 6टी अपने एडवांस फीचर्स, मॉडर्न टेक्नोलॉजी और शानदार कीमत के साथ परफॉर्मेंस में बिल्कुल फिट होगा, इसकी उपलब्धता ने बाजार में हलचल पैदा कर दी है.
जिस स्पीड से पॉप-अप इवेंट में रियलमी जीटी 6टी बिक गया, उसको ध्यान में रखते हुआ आप कैलेंडर में मार्क करना न भूलें और रियलमी से बिल्कुल नया पावर हाउस लेने के लिए अर्ली एक्सेस सेल लाइव होने पर तैयार रहें.
क्या हैं इस Realme GT6T के फीचर्स?
Realme के इस नए फोन में आपको 6.78 इंच का 1.5K LTPO AMOLED स्क्रीन मिलेगा ,ये AMOLED स्क्रीन 6,000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करेगा. इसमें आपको 16GB LPDDR5x RAM और 512GB तक के इंटरनल स्टोरेज मिलेगा. कैमरे की बात करें तो इसमें आपको डुअल कैमरे का सेटअप मिलेगा. इसके साथ ही ये फोन Android 14 पर बेस्ड Realme UI 5.0 के साथ लॉन्च किया गया है. इसमें आपको 50MP का मेन और 50MP का ही सेकेंडरी कैमरा मिलेगा, इस फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का कैमरा मिलने वाला है. इस फोन में स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 चिपसेट प्रोसेसर का यूज किया गया है.
क्या होगी इस Realme के फोन की प्राइस?
Realme सीरीज के इस नए फोन Realme GT6T की प्राइस की बात करें तो इसके 8GB +128GB वेरिएंट की प्राइस 30,999 रुपये है. जबकि इसके 8GB +256GB वेरिएंट की प्राइस 32,999 रुपये तय की गई है.
05:08 PM IST