स्मार्टफोन से खींचे DSLR जैसी फोटो...फॉलो करें ये 9 टिप्स और फिर देखें अपने Camera का जादू!
स्मार्टफोन से शानदार फोटो और रील्स बनाना चाहते हैं तो इन 9 टिप्स को फॉलो कर लें. ये अच्छी क्वालिटी की तस्वीरें खींचने में आपकी मदद करेगी.
Smartphone Camera's Tips: कुछ समय पहले तक सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट करने का क्रेज था. हालांकि, अब यूजर्स रील्स या शॉर्ट वीडियो बनाना भी पसंद करते हैं. ट्रेवल या रोजाना काम करते हुए लोगों को वीडियो कैप्चर करना पसंद होता है, जिसे वो आगे सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं. अगर आप इस बात से परेशान हैं कि कैसे अच्छी वीडियो कैप्चर करें तो हम आपको कमाल की टिप्स देने वाले हैं. इन्हें फॉलो करके आप शानदार वीडियो या फोटो क्लिक कर सकते हैं और वो भी अपने फोन से!
फोन कैमरा के लिए 9 दमदार टिप्स
- Focus In Photography
दमदार फोकस के लिए पहले स्क्रीन पर क्लिक करें और फोकस को लॉक करें. इससे आपकी फोटो या कोई मेन ऑब्जेक्ट ब्लर नहीं होगा.
- Object In Photography
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
प्लेन या सादे बैकग्राउंड के बजाय, अपने फ्रेम में चीजों को शामिल करें. ये कलर पॉप में भी मदद करेगा और आपकी तस्वीर निखर कर सामने आएगी.
- Depth & Distance
आपके ऑब्जेक्ट की दूरी और डेप्थ आपकी तस्वीर और वीडियो को और ज्यादा शानदार बना सकता है. ये समझें कि कैसे दूरी आपके ऑब्जेक्ट के साइज को कम ज्यादा करती है और इससे कैसे इमेज बेहतर हो सकती है.
- Day Light Photography
ध्यान रखें, अगर आप आउटडोर शूट कर रहे हैं तो कोशिश करें कि शाम या देर रात के बजाय सुबह या सनलाइट में रिकॉर्ड करें. नैचुरल लाइट में वीडियो या फोटो में कलर्स एक ब्राइट दिखते हैं. इस टाइम फोन का कैमरा फुल पावर पिक्चर क्लिक कर सकता है.
- Pro-Photography
लगभग फोन में प्रो फोटोग्राफी का ऑप्शन होता है. इस फीचर के जरिए आप इमेज का कलर बैलेंस कर सकते हैं. ये आपको एकदम A-1 फोटोग्राफी करने में मदद करेगा.
- High-Quality Image
कैमरा ऐप की सेटिंग्स खोलें. क्वलिटी को कस्टमाइज करें और सबसे हाई और बेस्ट ऑप्शन सिलेक्ट करें. इससे आपकी तस्वीर सुंदर और अच्छी क्वालिटी की होगी.
- Stabilization Camera
अगर आप बिना Tripod के फोटो खींच रहे हैं तो ध्यान रखें कि आपका हाथ हिले नहीं. इससे भी आपकी तस्वीरें ब्लर और खराब हो सकती हैं. आप ट्राइपॉड भी यूज कर सकते हैं.
- Rule Of Thirds In Photography
रूल ऑफ थर्ड्स फॉलो करने के लिए ग्रिड फीचर को ऑन करें. अब ध्यान रखें कि आपका मैन ऑब्जेक्ट कम से कम कुल 3 बॉक्स में जरूर आए.
- Picture Editor
कई बार हम फोटो एडिटिंग से भी अपनी तस्वीरों में जान भर सकते हैं. इस बात का ध्यान रखें कि आप अच्छी फोटोग्राफी ट्रिक्स सीखें. ये आप ऑनलाइन भी सीख सकते हैं. आप फिल्टर का भी यूज कर सकते हैं.
09:43 AM IST