Samsung Galaxy S24 सीरीज की SALE हुई शुरू, हजारों की छूट के साथ मिल रहे हैं ये बैंक ऑफर्स
Samsung Galaxy S24 सीरीज की आज यानी 31 जनवरी से इंडियन मार्केट में सेल शुरू हो गई है. सेल के दौरान ग्राहकों को 12,000 रुपये तक का तगड़ा डिस्काउंट मिल रहा है.
Samsung ने अनाउंस की Galaxy S24 सीरीज की सेल. फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज गैलेक्सी S24 (Galaxy S24) अब भारत में खरीदने के लिए अवलेबल है. 'मेड इन इंडिया' गैलेक्सी S24 सीरीज लाइव ट्रांसलेट, इंटरप्रेटर, चैट असिस्ट, नोट असिस्ट और ट्रांसक्रिप्ट असिस्ट फीचर्स से लैस है. सैमसंग कीबोर्ड में बिल्ट-AI हिंदी के साथ 13 भाषाओं में रियल टाइम में मैसेजेस का ट्रांसलेशन भी कर सकता है.
Samsung Galaxy S24 सीरीज की कीमत
सैमसंग गैलेक्सी S24 (Samsung Galaxy S24) अल्ट्रा टाइटेनियम ग्रे, टाइटेनियम वॉयलेट और टाइटेनियम ब्लैक रंगों में 1,29,999 रुपये (12GB + 256 GB वेरिएंट) से शुरू होता है. 12 जीबी प्लस 512 जीबी वेरिएंट की कीमत 1,39,999 रुपये है. वहीं, गैलेक्सी S24 अल्ट्रा (Samsung Galaxy S24 Ultra) के 12 जीबी प्लस 1 टीबी मॉडल की कीमत 1,59,999 रुपये है.
Samsung Galaxy S24 Plus की कीमत
कोबाल्ट वॉयलेट और ओनिक्स ब्लैक में गैलेक्सी S24 प्लस (Samsung Galaxy S24 Plus) 12 जीबी प्लस 256 जीबी वेरिएंट के लिए 99,999 रुपये से शुरू होता है. वहीं, 12 जीबी प्लस 512 जीबी वेरिएंट 1,09,999 रुपये में आएगा. एम्बर येलो, कोबाल्ट वॉयलेट और ओनिक्स ब्लैक में गैलेक्सी S24 8 जीबी प्लस 256 जीबी वेरिएंट के लिए 79,999 रुपये और 8 जीबी प्लस 512 जीबी मॉडल के लिए 89,999 रुपये से शुरू होता है.
इन मॉडल्स पर मिलेगी ₹12 हजार की छूट
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कंपनी ने कहा, गैलेक्सी S24 अल्ट्रा (Galaxy S24 Ultra) और गैलेक्सी S24 प्लस (Galaxy S24 Plus) खरीदने वाले ग्राहकों को 12,000 रुपये का फायदा मिलेगा, जबकि गैलेक्सी S24 खरीदने वालों को 10,000 रुपये का फायदा मिलेगा. गैलेक्सी S24 सीरीज की मैन्यूफैक्चरिंग भारत में सैमसंग की नोएडा फैक्ट्री में किया जा रहा है. सैमसंग ने गैलेक्सी S24 सीरीज के लिए रिकॉर्ड प्री-बुकिंग हासिल की है, जिससे यह भारत में अब तक की सबसे सफल S सीरीज बन गई है.
Samsung Galaxy S24 के स्पेसिफिकेशन
Samsung Galaxy S24 में 6.2-inch FHD+ डायनामिक एमोलेड 2x डिस्प्ले है. रिफ्रेश रेट 120Hz है. वहीं इसका वजन 167 से 168 ग्राम के बीच है. कैमरा फीचर्स की बात करें तो इसमें बैक पैनल पर 12MP+50MP+10MP कैमरा दिया गया है और फ्रंट 12MP है. ऑपरेटिंग सिस्टम इसमें One UI 6.1 पर बेस्ड Android 14 OS दिया गया है.
Galaxy S24 Plus के स्पेसिफिकेशन
Samsung Galaxy S24 Plus में 6.7-inch QHD+ डिस्प्ले है. रिफ्रेश रेट 120Hz, ब्राइटनेस 2600nits है. वहीं इसका वजन 196 से 197 ग्राम के बीच है. कैमरा फीचर्स की बात करें तो इसमें बैक पैनल पर 12MP+50MP+10MP कैमरा दिया गया है और फ्रंट 12MP है. ऑपरेटिंग सिस्टम इसमें One UI 6.1 पर बेस्ड Android 14 OS दिया गया है.
Galaxy S24 Ultra के स्पेसिफिकेशन
Samsung Galaxy S24 Ultra में 6.8-inch QHD+ डायनामिक एमोलेड 2x डिस्प्ले है. रिफ्रेश रेट 120Hz, जो कि Vision Booster के साथ आती है. वहीं इसका वजन 232 से 233 ग्राम के बीच है. कैमरा फीचर्स की बात करें तो इसमें बैक पैनल पर 12MP+200MP+50MP+10MP कैमरा दिया गया है और फ्रंट में 12MP है. ऑपरेटिंग सिस्टम इसमें One UI 6.1 पर बेस्ड Android 14 OS दिया गया है.
03:11 PM IST