Samsung फोन खरीदने वालों की लगी लॉटरी! कंपनी ने ‘Galaxy Ultra Days’ का किया ऐलान- उठा लो सस्ते स्मार्टफोन
Samsung Galaxy Ultra Days Sale: Galaxy Ultra Days सेल का फायदा कस्टमर्स Samsung के रीटेल स्टोर्स, Samsung.com और अलग-अलग ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से उठा सकते हैं. वहीं जो S-series के कस्टमर्स हैं, जैसे की Galaxy S20 सीरीज मॉडल्स, वो 17,000 की छूट के साथ Galaxy S24 Ultra में अपग्रेड कर सकते हैं
Samsung Galaxy Ultra Days Sale: Samsung ने Galaxy Ultra Days सेल अनाउंस कर दी है. फोन्स पर काफी तगड़ा डिस्काउंट मिल रहा है. ये डिस्काउंट S23 और S24 Series पर मिल रहा है. अगर आप फ्लैगशिप फोन खरीदने की प्लानिगं कर रहे हैं और पैसा भी कम खर्च करना चाह रहे हैं तो आपके पास अच्छा मौका है. होली से पहले ही कंपनी ने Galaxy Ultra Days Sale अनाउंस कर दी है. बता दें, Samsung Galaxy S24 Ultra को कंपनी ने साल जनवरी में लॉन्च किया है, जिसके साथ दो फोन्स S24 और S24+ भी लॉन्च किया था. वहीं Samsung Galaxy S23 Ultra फरवरी, 2023 में लॉन्च किया गया था, जिसके साथ S23 और S23+ मार्केट में उतारा गया था. इन दोनों सीरीज में अल्ट्रा मॉडल्स हमेशा से टॉप लाइन में रहे हैं. इन्हें सेल के दौरान सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है.
Galaxy S24 Ultra और Galaxy S23 Ultra की कीमत
भारत में Galaxy S24 Ultra के बेस मॉडल 12GB + 256GB की शुरुआती कीमत 1,29,999 रुपये है. वहीं 12GB + 512GB और 12GB + 1TB मॉडल की कीमत है 1,39,999 और 1,59,999. वहीं Galaxy S23 Ultra के 12GB + 256GB मॉडल की कीमत है 1,09,999 रुपये. टॉप वेरिएंट 12GB + 512GB और 12GB + 1TB की कीमत है 1,19,999 और Rs. 1,39,999.
कब से कब तक चलेगी सेल?
ये सेल 12 मार्च से शुरू हो गई थी, जो कि 22 मार्च तक चलेगी. Galaxy Ultra Days सेल का फायदा कस्टमर्स Samsung के रीटेल स्टोर्स, Samsung.com और अलग-अलग ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से उठा सकते हैं. वहीं जो S-series के कस्टमर्स हैं, जैसे की Galaxy S20 सीरीज मॉडल्स, वो 17,000 की छूट के साथ Galaxy S24 Ultra में अपग्रेड कर सकते हैं. वहीं जो S23 Ultra खरीदना चाहते हैं वो 13,000 रुपये छूट के साथ अपग्रेड कर सकते हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इसके अलावा बाकि कस्टमर्स अगर Galaxy S24 Ultra और Galaxy S23 Ultra खरीदने की सोच रहे हैं तो वो फोन पर 12,000 या फिर 10,000 तक का डिस्काउंट ले सकते हैं. इसके अलावा, Samsung Galaxy S23 Ultra पर कस्टमर्स 5,000 का अपग्रेड बोनस और 5,000 का कैशबैक पा सकते हैं. Galaxy Ultra Days sale के दौरान कस्टमर्स Galaxy S24 Ultra और Galaxy S23 Ultra पर 5,000 का एडिशनल अपग्रेड बोनस और 3,000 का एडिशनल अपग्रेड बोनस पा सकते हैं. लेकिन कुछ बैंक ऑफर्स पर.
05:46 PM IST