Blinkit पर भी मिलेंगे Samsung Galaxy S24 सीरीज के स्मार्टफोन, बस 10 मिनट में हो जाएगी होम डिलिवरी
Samsung Galaxy S24 Series on Blinkit: सैमसंग ने भारत में क्विक-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ब्लिंकिट के साथ टाई-अप किया है, जिससे 10 मिनट से भी कम समय में फोन की होम डिलीवरी की जा सकती है.
Samsung Galaxy S24 Series on Blinkit: सैमसंग ने गुरुवार को भारत में अपनी नई लॉन्च की गई गैलेक्सी S24 सीरीज की डिलीवरी के लिए क्विक-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ब्लिंकिट के साथ टाई-अप का ऐलान किया. Samsung ने बताया कि दिल्ली-एनसीआर, बेंगलुरु और मुंबई में रहने वाले ग्राहक ब्लिंकिट पर गैलेक्सी S24 अल्ट्रा, गैलेक्सी S24 प्लस और गैलेक्सी S24 स्मार्टफोन ऑर्डर कर सकते हैं और 10 मिनट से भी कम समय में फोन की डिलीवरी पा सकते हैं.
S24 Series पर यहां मिलेगा 5000 रुपये का कैशबैक
कंपनी के अनुसार, ब्लिंकिट के साथ सहयोग से सैमसंग को देश में अपनी प्रमुख S24 सीरीज की भारी मांग को पूरा करने में मदद मिलेगी. ब्लिंकिट पर गैलेक्सी S24 सीरीज खरीदने वाले लोग एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड (HDFC Bank Credit Card) के माध्यम से खरीदारी करने पर 5,000 रुपये का तत्काल कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं.
प्री बुकिंग में रिकॉर्ड परफॉरमेंस
सैमसंग ने गैलेक्सी S24 सीरीज़ के लिए रिकॉर्ड प्री-बुकिंग हासिल कर ली है, जिससे यह अब तक की सबसे सफल S सीरीज़ बन गई है. कंपनी ने कहा कि 18 जनवरी से केवल तीन दिनों में 2,50,000 से अधिक ग्राहकों ने गैलेक्सी S24 स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग की.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
गैलेक्सी S24 डिवाइस की बिक्री 31 जनवरी से शुरू होगी. 'मेड इन इंडिया' गैलेक्सी S24 सीरीज़ लाइव ट्रांसलेट, इंटरप्रेटर, चैट असिस्ट, नोट असिस्ट और ट्रांसक्रिप्ट असिस्ट फीचर्स के साथ आती है. सैमसंग कीबोर्ड में निर्मित एआई हिंदी सहित 13 भाषाओं में वास्तविक समय में संदेशों का अनुवाद भी कर सकता है.
Samsung Galazy S24 सीरीज की कीमत
सैमसंग गैलेक्सी S24 अल्ट्रा टाइटेनियम ग्रे, टाइटेनियम वायलेट और टाइटेनियम ब्लैक रंगों में 1,29,999 रुपये (GB प्लस 256जीबी वेरिएंट) से शुरू होता है. GB प्लस 5GB वेरिएंट की कीमत 1,39,999 रुपये है और गैलेक्सी S24 अल्ट्रा का GB प्लस 1टीबी मॉडल 1,59,999 रुपये में आएगा.
कोबाल्ट वायलेट और ओनिक्स ब्लैक रंगों में गैलेक्सी S24 प्लस GB प्लस 256जीबी वेरिएंट के लिए 99,999 रुपये से शुरू होता है और GB प्लस 5GB वेरिएंट 1,09,999 रुपये में आएगा. एम्बर येलो, कोबाल्ट वायलेट और ओनिक्स ब्लैक रंगों में गैलेक्सी S24 8जीबी प्लस 256जीबी वेरिएंट के लिए 79,999 रुपये और 8जीबी प्लस 5GB मॉडल के लिए 89,999 रुपये से शुरू होता है.
03:11 PM IST