डेन और हैथवे के ग्राहकों को रिलायंस Jio देगी तोहफा, कम कीमत में मिलेगा अल्ट्रा HD एंटरटेनमेंट का मजा
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने कहा है कि डेन नेटवर्क और हैथवे केबल के अधिग्रहण का फायदा इनके केबल ग्राहकों को मिलेगा और वह सभी लोकल केबल ऑपरेटर्स के साथ मिलकर काम करेगी.
डेन और हैथवे की मौजूदगी करीब 750 शहरों में है.
डेन और हैथवे की मौजूदगी करीब 750 शहरों में है.
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने कहा है कि डेन नेटवर्क और हैथवे केबल के अधिग्रहण का फायदा इनके केबल ग्राहकों को मिलेगा. कंपनी ने कहा है कि वह डेन और हैथवे के सभी लोकल केबल ऑपरेटर्स के साथ मिलकर काम करेगी और उनके 2.4 करोड़ ग्राहकों को आकर्षक ऑफर देगी, ताकि वो अपने मौजूदा प्लान को किफायती कीमत में जियो गीगाफाइबर और जियो स्मार्ट-होम सॉल्युशंस में अपग्रेड कर सकेंगे.
क्या होगा फायदा?
इसका मतलब है कि डेन और हैथवे के ग्राहकों को अपने मौजूदा केबल ऑपरेटर के जरिए ही जियो गीगाफाइबर की सर्विस मिलेगी. जियो गीगाफाइबर सर्विस के तहत बड़ी टीवी स्क्रीन पर अल्ट्रा एचडी इंटरटेनमेंट, मल्टी पार्टी वीडियो कॉन्फ्रैंसिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, का मजा लिया जा सकता है. इसके अलावा कंपनी वायस एक्टिवेटेड वर्चुअल एसिस्टेंस, वर्चुअल रियल्टी गेमिंग और डिजिटल शॉपिंग की पेशकश भी करेगी.
स्मार्ट होम सॉल्युशंस
जियो गीगाफाइबर के तहत रिलायंस स्मार्ट होम सॉल्युशंस की पेशकश भी कर रही है, जहां सिक्योरिटी कैमरा, होम अप्लायंसेज और यहां तक कि लाइट और स्विच को घर में बैठकर या घर से बाहर रहकर कंट्रोल किया जा सकता है. रिलायंस अपने टीवी वेंचर के जरिए देश के 1100 शहरों में विस्तार पर काम कर रही है. डेन और हैथवे की मौजूदगी करीब 750 शहरों में है और इसके ग्राहकों की कुल संख्या 2.4 करोड़ के करीब है.
TRENDING NOW
अधिग्रहण की जानकारी
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने बुधवार को अपने तिमाही रिजल्ट की घोषणा के दौरान बताया था कि वह डेन नेटवर्क और हैथवे केबल में कंट्रोलिंग हिस्सेदारी खरीदेगी. ये सौदा करीब 5,230 करोड़ रुपये का है. इसके तहत कंपनी डेन में 66 प्रतिशत हिस्सेदारी और हैथवे में 51.3 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करेगी.
09:15 AM IST