मोबाइल टैरिफ महंगे होने से हर महीने आपका बढ़ जाएगा खर्च, जानें कैसे होगा असर
Mobile tariff: देश की दिग्गज मोबाइल कंपनियां - एयरटेल (Airtel), रिलायंस जियो (Reliance Jio) और वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) ने टैरिफ बढ़ाने की घोषणा कर दी है.
कंपनियां अब दूसरे नेटवर्क पर कॉलिंग को लिमिटेड करने वाली हैं.(रॉयटर्स)
कंपनियां अब दूसरे नेटवर्क पर कॉलिंग को लिमिटेड करने वाली हैं.(रॉयटर्स)
जब से मोबाइल कंपनियों ने टैरिफ चार्ज बढ़ाने की घोषणा करनी शुरू की है, उनके शेयर में उछाल देखने को मिल रहे हैं. लेकिन यह मोबाइल फोन यूजर्स के लिए भारी पड़ने वाला है. महंगे टैरिफ हर महीने आपकी जेब से अधिक पैसे निकलवाएंगे. यानी आपका हर महीने का मोबाइल खर्च बढ़ने जा रहा है. देश की दिग्गज मोबाइल कंपनियां - एयरटेल (Airtel), रिलायंस जियो (Reliance Jio) और वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) ने टैरिफ बढ़ाने की घोषणा कर दी है.
3 दिसंबर से बढ़ जाएगा खर्च
इस तारीख से दो कंपनियां- एयरटेल और वोडाफोन आइडिया अपने महंगे टैरिफ वाले प्रीपेड प्लान लागू करने जा रही है. हालांकि इससे ठीक तीन दिन बाद ही 6 दिसंबर को रिलायंस जियो अपने नए टैरिफ को लागू कर
देगी.
प्रतिदिन 2.85 रुपये तक देना होगा ज्यादा
मोबाइल ऑपरेटर्स ने 42 प्रतिशत तक टैरिफ महंगा करने की घोषणा की है. एयरटेल का कहना है कि उसके टैरिफ प्रतिदिन के हिसाब से 50 पैसे से लेकर 2.85 रुपये तक महंगे हो जाएंगे. वोडाफोन आइडिया ने 42 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की बात कही है. रिलायंस जियो के टैरिफ 40 प्रतिशत तक महंगे हो जाएंगे.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
दूसरे नेटवर्क पर कॉल की आजादी होगी खत्म
फिलहाल दूसरे नेटवर्क पर भी अनलिमिटेड कॉलिंग (Unlimited calling) की सुविधा है, लेकिन कुछ दिनों बाद यह इतिहास होने वाली है. कंपनियां अब दूसरे नेटवर्क पर कॉलिंग को लिमिटेड करने वाली हैं. लिमिट के बाद आपको प्रति कॉल के हिसाब से पैसे देने होंगे. जियो ने हाल में जियो से दूसरे नेटवर्क पर कॉल करने पर 6 पैसे प्रति मिनट IUC लगाया था. अब बाकी कंपनियां भी इसी पॉलिसी को अपनाने जा रही हैं.
35 रुपये का प्लान अब 49 रुपये में
टैरिफ लागू होने के बाद जो बेस प्लान थे, वह 40 प्रतिशत तक महंगे हो जाएंगे. जैसे एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया 28 दिनों की वैलिडिटी वाला 35 रुपये का प्लान अब 49 रुपये का हो जाएगा. इसी तरह 65 रुपये का प्लान अब 79 रुपये का हो जाएगा.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
सभी कंपनियों के प्लान होंगे महंगे
सभी टेलीकॉम कंपनियों के प्रीपेड प्लान पर बढ़े टैरिफ का असर देखने को मिलेगा. उदाहरण के लिए वोडाफोन के 365 दिन की वैलिडिटी वाले 999 और 1699 रुपये वाले प्लान अब आपको 1499 और 2399 रुपये में मिलेंगे. कंपनियों के इस फैसले से करीब 100 करोड़ मोबाइल यूजर प्रभावित होने वाले हैं. जानकार मानते हैं कि आने वाले समय में फ्री कॉलिंग भी बीते दिनों की बात हो सकती है.
05:09 PM IST