तगड़े प्रोसेसर-स्टोरेज के साथ दिल चुराने आ रहा है Realme GT 5 Pro फोन- कंपनी ने टीज किया धांसू Look
Realme GT 5 Pro Launch: रियलमी ने GT 5 Pro स्मार्टफोन टीज किया है. टीजर में कंपनी ने इसके डिस्प्ले, प्रोसेसर और स्टोरेज के बारे में जानकारी दी है. यहां जानिए स्पेसिफिकेशंस
Realme GT 5 Pro Launch: स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां Realme मचअवेटेड Realme GT 5 Pro लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है. चीनी ब्रांड ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर फोन की एक इमेज टीज की है. पिछले साल लॉन्च हुए GT 3 Pro की तरह इस फोन में भी Qualcomm Snapdragon 8 Gen सीरीज का प्रोसेसर जोड़ा जाएगा. ऐसी चर्चा है कि इस फोन में फास्ट चार्जिंग, 1TB इंटरनल स्टोरेज, जबरदस्त कैमरे जैसे फीचर्स मिल सकते हैं. ग्लोबली इस फोन को नए नाम और अलग-अलग फीचर्स के साथ उतारा जा सकता है. चीन में इसे नवंबर के आखिरी में और भारत में अगले साल लॉन्च किया जा सकता है.
Realme GT 5 Pro के लीक हुए फीचर्स
बता दें, रियलमी का ये फोन Weibo की ऑफिशियल साइट पर टीज किया गया है. इस फोन में लीक्स के मुताबिक, Qualcomm Snapdragon 8 Gen प्रोसेसर, 1TB तक का स्टोरेज मिल सकता है. टीजर में कंपनी ने इसके डिस्प्ले फीचर को भी रिवील किया है. ये स्मार्टफोन बड़े कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आ सकता है, जिसमें 3,000 निट्स तक पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट मिलेगा. इसके अलावा इसमें अपग्रेड टेलीफोटो कैमरा सेंसर भी मिल सकता है.
Realme GT 5 Pro कब होगा लॉन्च
TRENDING NOW
हालांकि Realme ने ऑफिशियली इस फोन की लॉन्चिंग डेट रिवील नहीं की है. लेकिन लीक्स के मुताबिक, इसे नवंबर के आखिरी तक लॉन्च किया जा सकता है. Qualcomm के नए लॉन्च हुए फ्लैगशिप प्रोसेसर के साथ आने वाले Nubia, Honor के फोन Red Magic 9 Pro और Honor 100 को 23 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा.
Realme GT 5 Pro के लीक स्पेसिफिकेशंस
Realme GT 5 Pro फोन TENAA पर लिस्ट किया गया था. किन फीचर्स से लैस होगा रियलनी का ये फोन...आइए जानते हैं.
- 6.78 इंच का कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले
- 8GB/12GB/16GB RAM का सपोर्ट
- 128GB/256GB/512GB और 1TB स्टोरेज
- 5,400mAh की बड़ी बैटरी
- 100W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग
- Android 14 पर बेस्ड Realme UI 5.0 का सपोर्ट
- 50MP का Sony LYTIA LYT808 कैमरा सेंसर
- 50MP का OmniVision OVO8D10 सेंसर
- 8MP का Sony IMX890 टेलीफोटो सेंसर
- 32MP के सेल्फी कैमरा सेंसर
07:01 PM IST