Realme P2 Pro 5G की भारत में एंट्री, 50MP कैमरा समेत मिलेंगे ये दमदार फीचर्स, जानिए कहां मिलेगा डिस्काउंट
Realme P2 Pro 5G SmartPhone Launched: Realme ने अपना नया स्मार्टफोन Realme P2 Pro 5G लॉन्च कर दिया है. कंपनी का दावा है कि ये कर्व्ड डिस्प्ले वाला सबसे तेज स्मार्टफोन है.
Realme P2 Pro 5G SmartPhone Launched: Real Me ने अपना नया स्मार्टफोन Realme P2 Pro 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया है. ये स्मार्टफोन तीन मेमोरी वेरिएंट 8GB+128, 12GB+256 और 12GB+512GB स्टोरेज में आएगा. इनकी कीमत क्रमशः 21,999 रुपये, 24999 रुपये और 27,999 रुपये है. हालांकि, दिवाली से पहले ये स्मार्टफोन को सस्ते में खरीदने का मौका है. त्योहार से पहले इन स्मार्टफोन की कीमत 19,999 रुपये, 21,999 रुपये और 24,999 रुपये है. Realme P2 Pro 5G की सेल 17 सितंबर 2024 से शुरू होगी.
Realme P2 Pro 5G SmartPhone Launched: कर्व्ड डिस्प्ले वाला सबसे तेज स्मार्टफोन
Realme P2 Pro 5G Smartphone पर कंपनी ने दावा किया है कि ये कर्व्ड डिस्प्ले वाला सबसे तेज स्मार्टफोन है. फीचर्स की बात करें तो ये 6.7 इंच का कर्व्ड डिस्प्ले है, जिसका टच सैम्पलिंग रेट 240Hz और पीक ब्राइटनेस 2000 nits लगा है. सेफ्टी के लिए इसमें Corning Gorilla Glass 7i प्रोटेक्शन ग्लास लगा हुआ है. बारिश में भी इस स्मार्टफोन को आप इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि इसमें रेन वॉटर स्मार्ट टच सपोर्ट दिया गया है.
Realme P2 Pro 5G SmartPhone Launched: प्रोसेसर और कैमरा डीटेल्स
Realme P2 Pro 5G स्मार्टफोन के प्रोसेसर की बात करें तो इसमें स्नैपड्रैगन 7s Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है. स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP और 8MP का लेंस शामिल है. इसके अलावा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP कैमरा भी दिया गया है. स्मार्टफोन में 4,500mm² VC कूलिंग सिस्टम दिया है, जो स्मार्टफोन को हीटिंग समस्या से बचाता है. स्मार्टफोन में 5200mAh बैटरी दी गई है. साथ ही 80W फास्ट चार्जिंग और रिवर्स चार्जिंग मिली है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
फ्लिपकार्ट में एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर Realme P2 Pro 5G स्मार्टफोन पर पांच फीसदी का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा. वहीं, इस स्मार्टफोन को 774 रुपए प्रति माह की EMI पर खरीद सकते हैं. ये स्मार्टफोन केवल एक कलर वेरिएंट Eagle Grey में उपलब्ध होगा. स्मार्टफोन में डुअल सिम स्लॉट होगा.
04:20 PM IST