कम कीमत और 50MP कैमरा के साथ दस्तक देगा Realme C33, जानिए संभावित फीचर्स से लेकर ये सभी खूबियां
Realme C33 launched Date announced: कंपनी इस फोन के साथ-साथ Buds Air 3S ट्रू वायरलैस ईयरबड्स और Realme Watch 3 Pro पेश करेगी. जानिए इसकी संभावित कीमत और फीचर्स
Realme C33 launched Date announced: इंडियन मार्केट में अगले हफ्ते कई स्मार्टफोन्स की एंट्री होने वाली है. एप्पल से लेकर रियलमी तक कई सारे ब्रांड्स अपने कई हैंडसेट लॉन्च करेंगे. ऐसे में रियलमी अपने शानदार लुक और डिजाइन वाले Realme C33 स्मार्टफोन को 6 सितंबर को लॉन्च करने जा रही है. कंपनी इस फोन के साथ-साथ Buds Air 3S ट्रू वायरलैस ईयरबड्स और Realme Watch 3 Pro पेश करेगी.
Realme C33 कब होगा लॉन्च
रियलमी ने इसकी लॉन्च डेट का ऐलान 3 सितंबर को किया है. कंपनी ने अनुसार, इस(Realme C33) स्मार्टफोन को 6 सितंबर की दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा. इतना ही नहीं, कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन का एक डेडीकेटेड लैंडिंग पेज भी रियलमी इंडिया की वेबसाइट पर लाइव किया है. रियलमी ने अपने इस स्मार्टफोन के लिए टैगलाइन – नए जमाने का एंटरटेनमेंट रखा है. रियमली का ये स्मार्टफोन बजट सेगमेंट के अंदर आता है. कंपनी ने लॉन्च से पहले ही इसके कुछ स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स के बारे में जानकारी साझा की है. Realme C33 ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा. आइए जानते हैं संभावित खूबियां.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
Realme C33 में क्या होगा खास?
- ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप
- 50MP कैमरा
- 2MP डेप्थ सेंसर
- 2MP मैक्रो शूटर
- 5000mAh बैटरी
- अल्ट्रा सेविंग मोड बेहतर पावर इफिसियंसी मेन हाइलाइट इसका डिजाइन Realme 9i 5G जैसा लुक
- मिलेंगे तीन कलर ऑप्शन
- 187 ग्राम वजन
- साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर
- एंड्रॉयड 12 पर आधारित
Realme C33 की क्या होगी कीमत
इस स्मार्टफोन को कंपनी 3 कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च कर सकती है. इसमें एक बेस मॉडल 3GB RAM और दो वेरिएंट 4GB RAM के साथ आएंगे. इस जबरदस्त स्मार्टफोन को खरीदने के लिए 3 कलर ऑप्शंस ब्लू, ब्लैक और गोल्ड मिलेगा. इसके बेस वेरिएंट की कीमत 9,500 रुपए हो सकती है, जिसके टॉप वेरिएंट की कीमत 10,500 रुपए हो सकती है. यह फोन भी Unisoc प्रोसेसर, IPS LCD पैनल और 5000mAh बैटरी जैसे फीचर्स के साथ आता है.
09:20 AM IST