Realme C3 भारत में 6 फरवरी को होगा लॉन्च, बड़े डिस्प्ले पर फुल एंटरटेनमेंट
realme C3: रीयलमी का नया स्मार्टफोन realme C3 दो मेमोरी वेरिएंट 3GB+32GB और 4GB+64GB में लॉन्च होगा. इस फोन में एक दमदार बात यह है कि आपको बैटरी बैक अप शानदार मिलेगा. इस फोन में 5000 एमएएच की बैटरी लगी है.
realme C3 स्मार्टफोन में Helio G70 प्रोसेसर लगा है. यह भारत में ऐसा पहला प्रोसेसर है. (realme)
realme C3 स्मार्टफोन में Helio G70 प्रोसेसर लगा है. यह भारत में ऐसा पहला प्रोसेसर है. (realme)
realme C3: स्मार्टफोन ब्रांड रीयलमी (realme) अपने नए स्मार्टफोन realme C3 को भारत में 4 फरवरी को लॉन्च करने जा रही है. कंपनी के मुताबिक, यूजर्स को इस स्मार्टफोन (smartphone) में बेहतरीन डिस्प्ले मिलेगा जो मूवी देखने का एक अलग ही एक्सपीरियंस कराएगा. कंपनी ने इस बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जानकारी दी है. कंपनी के मुताबिक, इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच का मिनी ड्रॉप डिस्प्ले है. यह खास डिस्प्ले शानदार विजुअल फीचर से लैस है.
मेमोरी और बैटरी
रीयलमी का नया स्मार्टफोन realme C3 दो मेमोरी वेरिएंट 3GB+32GB और 4GB+64GB में लॉन्च होगा. इस फोन में एक दमदार बात यह है कि आपको बैटरी बैक अप शानदार मिलेगा. इस फोन में 5000 एमएएच की बैटरी लगी है. बैटरी 30 दिन तक स्टैंड बाय, 43.9 घंटे तक कॉल, 19.4 घंटे तक गाने, 20.8 घंटे तक यूट्यूब और 10.6 घंटे तक PUBG गेम का लुत्फ ले सकेंगे. यानी इस फोन में आपका फुल इंटरटेनमेंट होगा. realme C3 की लॉन्चिंग इवेंट 6 फरवरी को दिन में 12:30 बजे से शुरू होगा. यूजर्स इस इवेंट को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइव देख सकते हैं.
A superstar deserves a superb entry!
— realme (@realmemobiles) February 3, 2020
Get ready for a power-packed experience with MediaTek Helio G70 Processor as we bring to you #EntertainmentKaSuperstar, #realmeC3.
Launching at 12:30 PM, 6th February on our official channels.
Know more: https://t.co/Vb4h8GyZUd pic.twitter.com/SYstjIN6aD
प्रोसेसर और कैमरा
realme C3 स्मार्टफोन में Helio G70 प्रोसेसर लगा है. यह भारत में ऐसा पहला प्रोसेसर है. रीयलमी लैब डाटा के मुताबिक, प्रोसेसर 2.0 गीगाहर्ट्ज, ARM G52 GPU और 12एनएम एनर्जी सेविंग टेक्नोलॉजी से लैस है. स्मार्टफोन के रीयर में डुअल कैमरा सेट अप है. रीयलमी सी3 में एक कैमरा 12 मेगापिक्सल का है. हालांकि कैमरे की पूरी जानकारी अभी सार्वजनिक नहीं की गई है. कैमरा में क्रोमा बूस्ट, स्लो मोशन वीडियो, एचडीआर मोड और पैनॉरमा सेल्फी जैसे फीचर मौजूद हैं.
TRENDING NOW
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
बीते दिसंबर में रीयलमी ने वायरलेस इयर बड्स Realme Buds Air पेश किया था. यह काफी सुर्खियों में रहा. कंपनी के इस प्रॉडक्ट को एप्पल (apple) के एयर पॉड के विकल्प के तौर पर देखा गया. इसमें एप्पल के एयर पॉड से मिलते जुलते कई फीचर्स हैं. कंपनी ने इस 3999 रुपये में लॉन्च किया था.
04:12 PM IST