PAK Vs SL: श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच कल होगा मुकाबला, जानें कहां-कैसे देखें LIVE Streaming
PAKISTAN vs SRILANKA Live Streaming,Cricket World Cup 2023: पाकिस्तान अपनी बैटिंग लाइनअप को दुरुस्त कर मैदान पर उतरना चाहेगी तो श्रीलंका अपनी गेंदबाजी को बेहतर करना चाहेगी. इस मुकाबले को भारतीय फैंस टीवी और डीजिटल प्लेटफॉर्म पर LIVE देख सकते हैं.
Pakistan vs Srilanka FREE Live Streaming, Cricket World Cup 2023: वर्ल्डकप 2023 के 8वें मुकाबले का इंतजार सभी फैंस को है. दो दिग्गज टीम के बीच आमने सामने टक्कर देखने को मिलेगी. 1992 वर्ल्डकप की चैंपियन पाकिस्तान का सामना हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में 1996 वर्ल्डकप की चैंपियन श्रीलंका से होगा. बाबर आजम की टीम इस मुकाबले में एशिया कप में मिली हार का बदला लेना चाहेगी. अब दोनों टीमें मंगलवार यानी 9 अक्टूबर को हैदराबाद में आमने सामने होंगी. यहां पाकिस्तान अपनी बैटिंग लाइनअप को दुरुस्त कर मैदान पर उतरना चाहेगी तो श्रीलंका अपनी गेंदबाजी को बेहतर करना चाहेगी. इस मुकाबले को भारतीय फैंस टीवी और डीजिटल प्लेटफॉर्म पर LIVE देख सकते हैं. आइए जानते हैं कहां-कब कैसे देखें लाइव मैच.
कितने बजे खेला जाएगा PAK vs SL मुकाबला?
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आठवां मैच पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा. ये मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे से शुरू होगा.
कहां खेला जाएगा PAK vs SL मुकाबला?
पाकिस्तान और श्रीलंका मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जाएगा. यहां अभी तक सिर्फ वनडे वर्ल्डकप 2023 का सिर्फ एक मुकाबला खेला गया है, जहां गेंदबाजों का काफी मदद मिली थी.
टीवी पर कहां देख सकेंगे लाइव?
TRENDING NOW
वनडे वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान और श्रीलंका मुकाबले को आप टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 2, स्टार स्पोर्ट्स HD1 और स्टार स्पोर्ट्स HD2 पर लाइव देख सकते हैं.
कहां होगी PAK vs SL मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग?
पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच वर्ल्ड कप मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर होगी और सभी मोबाइल यूर्जस फ्री में इसका लुत्फ उठा सकते हैं.
वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान टीम
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, फखर जमान, इमाम-उल-हक, अब्दुल्ला शफीक, मोहम्मद रिजवान, सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, सलमान अली आगा, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, हारिस रऊफ, हसन अली, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम.
वर्ल्ड कप के लिए श्रीलंका टीम
दासुन शनाका (कप्तान), कुसल मेंडिस (उप-कप्तान), कुसल परेरा, पथुम निसांका, लाहिरू कुमारा, दिमुथ करुणारत्ने, सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असालंका, धनंजय डी सिल्वा, महीश थीक्षाना, डुनिथ वेललागे, कासुन राजिथा, मथीशा पथिराना, दिलशान मदुशंका, दुशान हेमंत.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
11:49 PM IST