मिड रेंज, फास्ट चार्जिंग, बेहतरीन परफॉर्मेंस के साथ Oppo K10 की कल होगी भारत में एंट्री- जानिए सबकुछ
Oppo K10 launch in India: कंपनी ने अपने ट्वीट में Kuriosity.Kreation.Konfusion? लिखा है. यह ओप्पो की नई K series के स्मार्टफोन की ओर इशारा कर रहा है. नई सीरीज Flipkart पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.
Oppo K10 launch in India: स्मार्टफोन कंपनी ओप्पे (Oppo) अपना नया स्मार्टफोन भारतीय बाजार में लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है. कंपनी अपना K सिरीज का नया स्मार्टफोन ओप्पो के10 (Oppo K10) कल यानी 16 मार्च को लॉन्च कर रहा है. इस बात की जानकारी Oppo India ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट कर दी है. आइए जानते हैं इस फोन से जुड़े फीसर्च और कुछ खास स्पेसिफिकेशंस के बारे में.
Oppo K10 कल होगा लॉन्च
बता दें कंपनी ने अपने ट्वीट में Kuriosity.Kreation.Konfusion? लिखा है. यह ओप्पो की नई K series के स्मार्टफोन की ओर इशारा कर रहा है. ओप्पो की इस नई सीरीज को ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इसके मुताबिक Oppo K Series के स्मार्टफोन्स को मिड रेंज और प्रीमियम मिड रेंज सेगमेंट में लॉन्च किया जाएगा. उम्मीद की जा रही है कि Oppo K10 को 20000 रुपये से कम में देश में लॉन्च किया जाएगा और इसमें 5G सपोर्ट भी मिल सकता है. स्मार्टफोन को मई 2021 में लॉन्च हुए Oppo K9 के सक्सेसर के तौर पर लॉन्च किया जा सकता है.
Kuriosity. Kreation. Konfusion?
— OPPO India (@OPPOIndia) March 14, 2022
We can’t hold our excitement for the unveiling on 16th March. Are you ready for👌?#LiveWithoutLimits
Know more: https://t.co/kapOl7SMgL pic.twitter.com/N5DMGPV5QN
मिल सकता है 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट
अगर हम टीजर वीडियो को देखें तो उसमें अपकमिंग स्मार्टफोन में मिलने वाले स्पेसिफिकेशन को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है. कुछ समय पहले इस स्मार्टफोन को China की 3C सर्टिफिकेशन साइट पर स्पॉट किया गया था. इसे PGIM10 मॉडल नंबर और 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ देखा गया था. चार्जर का मॉडल नंबर VCB8JACH था.
बता दें कि टिप्स्टर Yogesh Brar ने फ्लिपकार्ट पर इसकी लिस्टिंग को भी स्पॉट किया था. एक टिप्स्टर के अनुसार, Oppo K10 के चीनी वेरिएंट को Dimensity 8000 सीरीज प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया था. हालांकि, अभी यह कन्फर्म नहीं है कि भारत में डिवाइस इसी चिपसेट के साथ आएगा. जल्द ही कंपनी की ओर से इस स्मार्टफोन से संबंधित और भी जानकारी मिल सकती है.
06:10 PM IST