Nothing Phone 2 लेकर आई Android पर लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट, यूजर्स को मिलेगा Bugs से छुटकारा
Nothing Phone 2 ने अपने स्मार्टफोन के लिए Android 14 पर बेस्ड सॉफ्टवेयर अपडेट को रोल आउट कर दिया गया है. कंपनी ने कहा है कि इस नए अपडेट में स्मार्टफोन के बग्स को क्लियर कर दिया गया है.
)
07:34 PM IST
अमेरिकी टेक कंपनी के Nothing Phone 2 फोन के लॉन्च के बाद से यूजर्स को बग्स की दिक्कत आ रही था लेकिन अब कंपनी ने स्मार्टफोन को लेटेस्ट Android 14 पर बेस्ड सॉफ्टवेयर अपडेट को रोलआउट कर दिया है जिससे फोन में मौजूद बग्स को फिक्स किया जाएगा. बता दें कि नए एंड्रायड वर्जन पर बेस्ड NothingOS 2.5 Beta 1 अपडेट कुछ यूजर्स के लिए रोल आउट किया जा रहा है. इस नए अपडेट के जरिए यूजर्स को होम स्क्रीन पर और लॉक स्क्रीन पर नए विजेट्स के साथ इंटरफेस में भी चेंज देखने को मिलेंगे.
नया अपडेट ऐसे करें डाउनलोड करें
Nothing Phone 2 यूज करने वाले कस्टमर्स अगर नया सॉफ्टवेयर अपडेट करना चाहते हैं तो ये काम आप Bita Program का हिस्सा बनकर कर सकते, इसके लिए सबसे पहले nothing.community वेबसाइट पर साइन-अप करें. अगर आप पहले से इस प्रोग्राम का हिस्सा हैं तो आपको सिर्फ अपने फोन की सेटिंग पर जाना है और System Update के ऑप्शन में जाने के बाद नया अपडेट डाउनलोड कर लें.
Nothing Phone 2 डिस्काउंट
फेस्टीव सीजन के चलते ई-कॉमर्स प्लेटफार्म पर कई सारी अमेजिंग डील्स चल रहीं हैं, जिनमें से एक Flipkart की Big Billion Days Sale जिसके चलते आप ये स्मार्टफोन बेहद सस्ते दामों में खरीद सकते हैं. बता दें कि इंडियन मार्केट में इस फोन को 49,999 रुपये में लॉन्च किया गया था लेकिन अब सेल में आप इस फोन को 10 हजार रुपये तक के डिस्काउंट में खरीद सकते है. ICICI और Axis जैसे कई बैंक कार्ड से पेमेंट करने पर 1000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रहें है.
TRENDING NOW
)
कल मार्केट खुले तो शेयर खरीदने पर नहीं, इन 4 स्टॉक्स से पैसा निकालने पर रखना चाहिए फोकस, ट्रिगर हुआ है स्टॉपलॉस
)
1 महीने पहले ही शेयर बाजार में लिस्ट हुई थी कंपनी, अब विदेशी ब्रोकरेज की रडार पर चढ़ी- मिला नया टारगेट
)
FD-RD को जाएंगे भूल! LIC की इस 'कन्यादान' स्कीम है 'जादू की गुल्लक',रोज ₹121 डालें, बेटी की शादी पर LIC देगी ₹27 लाख
)
चुपके-चुपके इस शेयर ने भरी निवेशकों की झोली, सालभर में 120% बढ़ी ऑर्डर बुक, अब पावर ग्रिड के ठेकों पर नजर
)
Income Tax: क्या आपको भी मिला है 158BC के तहत Notice? तो आपके लिए खुशखबरी है! जानिए किसे भेजा जाता है ये नोटिस
Nothing Phone 2 फीचर्स
ये फोन 50MP मेन,50MP सेकेंडरी और 32MP फ्रंट कैमरे के साथ आता है साथ ही इस फोन की खास बात ये है कि इसमें LED वाला Glyph इंटरफेस दिया गया है. फोन में 47000 mAh की पावरफुल बैटरी मिल जाती है जो फास्ट चार्जिंग और वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है. इस फोन में Snapdragon A8+ Gen 1 Processor भी मिल जाता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:34 PM IST