Xiaomi 13 Pro आज देगा दस्तक, जानें कब और कहां देख सकेंगे इवेंट का लाइवस्ट्रीम
Xiaomi 13 pro Launch Today: कंपनी आज 26 फरवरी को भारत में Xiaomi 13 Pro स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है. Xiaomi 13 और Xiaomi 13 Lite मॉडल्स को ग्लोबल मार्केट में पेश किया जाएगा.
Xiaomi 13 pro Launch Today: Mobile World Congress (MWC) 2023 इवेंट का आयोजन कल यानी 27 फरवरी से बार्सिलोना में शुरू होने जा रहा है, जो कि 2 मार्च तक चलेगा. इस इवेंट की शुरुआत से पहले ही Xiaomi आज यानी 26 फरवरी को अपनी मच अवेटेड सीरीज Xiaomi 13 ग्लोबलाी लॉन्च करने वाली है. इस सीरीज में Xiaomi 13, Xiaomi 13 Pro और Xiaomi 13 Lite मॉडल्स शामिल हो सकते हैं. कंपनी ने Xiaomi 13 Pro स्मार्टफोन के लॉन्च की जानकारी पहले ही दे दी थी. बाकि की डिवाइस आने वाले समय में लॉन्च किए जा सकते हैं. आइए जानते हैं कब-कहां कैसे देखें Xiaomi 13 सीरीज का लॉन्च इवेंट.
Xiaomi 13 series launch: कब और कहां देखें इवेंट का लाइवस्ट्रीम
कंपनी आज 26 फरवरी को भारत में Xiaomi 13 Pro स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है. Xiaomi 13 और Xiaomi 13 Lite मॉडल्स को ग्लोबल मार्केट में पेश किया जाएगा. यह लॉन्च इवेंट 4 pm GMT भारतीय समयानुसार रात 8:30 बजे शुरू होगा. इस इवेंट का लाइवस्ट्रीम आप कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट या सोशल मीडिया चैनल्स पर देख सकते हैं.
Xiaomi Fans,
— Xiaomi India (@XiaomiIndia) February 25, 2023
Come join us to witness the grand reveal of the #Xiaomi13Pro - that's all set to give you an ultimate pro camera experience!
We don't want you to miss out on it | Today, 8:30pm onwards
Register here: https://t.co/6sT3uKaHF9 pic.twitter.com/A3IlsFzjJV
शाओमी 13 सीरीज में तीन डिवाइस शामिल होंगे. Xiaomi 13, Xiaomi 13 Pro और Xiaomi 13 Lite. बता दें, शाओमी 13 और शाओमी 13 प्रो फोन चीन में लॉन्च हो चुके हैं, जबकि शाओमी 13 लाइट मॉडल Xiaomi Civi 2 रिब्रांडेड वर्जन के तौर पर दस्तक देगा.
Xiaomi 13 Pro स्पेसिफिकेशंस
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
शाओमी 13 प्रो चीन में लॉन्च हो चुका है. भारत आने वाला शाओमी 13 प्रो वेरिएंट चीनी वेरिएंट के समान होने वाला है. इस फोन में 6.73 इंच का OLED 2K डिस्प्ले दिया गया है. डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz और रेजलूशन 1,440×3,200 पिक्सल है. इसमें 1900 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है. डिस्प्ले में Corning Gorilla Glass Victus प्रोटेक्शन मिलता है. इसके अलावा, फोन Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 12GB तक RAM और 512GB स्टोरेज मिलती है.
फोटोग्राफी के लिए शाओमी के फोन में Leica ब्रांड का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. सेटअप में 50MP 1-inch Sony IMX989 का प्राइमरी कैमरा HyperOIS सपोर्ट के साथ आता है. इसके साथ एक 50MP 75mm टेलीफोटो सेंसर और 50MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस मौजूद है. सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP का कैमरा दिया गया है.
फोन की बैटरी 4,820mAh की है, जिसके साथ 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है. साथ ही 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलता है. फोन में Dolby Atmos सपोर्ट मौजूद है. डायमेंशन 162.9×74.6×8.38mm और भार 210 ग्राम है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
11:15 AM IST