Wait is Over! इस दिन होगी Oppo Find N2 Flip स्मार्टफोन की भारतीय कीमत रिवील- डेट हुई कन्फर्म
Oppo to reveal Find N2 Flip India price: OPPO India ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल के जरिए स्मार्टफोन की भारतीय कीमत की रिवील डेट का ऐलान कर दिया है.
Oppo to reveal Find N2 Flip India price: Oppo ने हाल ही में MWC 2023 इवेंट में ग्लोबली अपना Oppo Find N2 स्मार्टफोन लॉन्च किया है. लेकिन कंपनी ने इसकी भारतीय कीमत रिवील नहीं की थी. अब लंबे इंतजार के बाद कंपनी ने उस तारीख का ऐलान कर दिया है, जब OPPO Find N2 Flip स्मार्टफोन की भारतीय कीमत अनाउंस की जाएगी. बता दें, इंडियन मार्केट में इस स्मार्टफोन की टक्कर Samsung Galaxy Z Flip 4 से होगी, जिसकी शुरुआती कीमत भारत में 89,999 रुपए है. आइए जानते हैं फोन की संभावित कीमत.
बता दें, OPPO India ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल के जरिए स्मार्टफोन की भारतीय कीमत की रिवील डेट का ऐलान कर दिया है. भारत में ओप्पो के इस लेटेस्ट फ्लिप फोन की कीमत 13 मार्च को अनाउंस होने वाली है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Oppo Find N2 Flip Price in Global Market
ग्लोबल मार्केट में इस स्मार्टफोन की कीमत £849 (लगभग 84,350 रुपये) है. यह दाम फोन के 8GB RAM + 256GB स्टोरेज ऑप्शन का है. कंपनी ने फोन में Astral Black और Moonlit Purple कलर ऑप्शन पेश किए गए हैं.
Oppo Find N2 Flip Specifications
ओप्पो के इस फोन में 6.8-इंच फुल HD+ OLED फोल्डेबल डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है. इसका रेजलूशन 1,080×2,520 पिक्सल है. इसके साथ इस फोन में एक और डिस्प्ले मिलता है, जो कि रियर पैनल पर मौजूद है. यह डिस्प्ले 3.26 इंच का एमोलेड डिस्प्ले है, इसका रिफ्रेश रेट 60Hz है. डिस्प्ले में 1600 nits की ब्राइटनेस भी मिलेगी.
इसके अलावा, यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 9000+ प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 12GB RAM और 256GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है. यह फोल्डेबल डिवाइस Android 13 आउट ऑफ द बॉक्स पर आधारित Color OS 13 पर काम करता है.
फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन में Hasselblad डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50MP का Sony IMX 890 प्राइमरी सेंसर और दूसरा 8MP का अल्ट्रा वाइड लेंस मौजूद है. सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP का कैमरा मिलता है. सेल्फी के लिए फोन में Flexform सेल्फी कंट्रोल गेस्चर भी दिया गया है.
इसके अलावा, डिवाइस में 4300mAh की बैटरी दी गई है, जो 44W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. इस फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. साथ ही इसमें फेस अनलॉक टेक्नोलॉजी भी मिलती है.
10:32 AM IST