Mobile World Congress 2023 का कल से होगा आगाज, Samsung, Oppo और Realme से लेकर इन स्मार्टफोन्स की होगी एंट्री
Mobile World Congress 2023: मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2023 में ओप्पो, सैमसंग, रियलमी से लेकर कई बड़ी कंपनियों के नए स्मार्टफोन्स पेश किए जाएंगे. आइए जानते हैं क्या-क्या होगा लॉन्च.
Mobile World Congress 2023: 27 फरवरी यानी कल से मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2023 शुरू होने जा रहा है. ये इवेंट 2 मार्च तक बार्सिलोना में होगा. मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2023 में ओप्पो, सैमसंग, रियलमी से लेकर कई बड़ी कंपनियों के नए स्मार्टफोन्स पेश किए जाएंगे. आइए जानते हैं क्या-क्या होगा लॉन्च.
Oppo
इलेक्ट्रॉनिक कंपनी Oppo ने हाल ही ग्लोबली अपना Oppo Find N2 Flip स्मार्टफोन लॉन्च किया है. ओप्पो का कहना है कि कंपनी अपनी फोल्डेबल डिवाइस के अलावा कुछ फ्लैगशिप डिवाइस भी पेश कर सकती है. इसके अलावा कंपनी AR smart glasses, Oppo Air Glass 2 और चिप को पेश कर सकती है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
सैमसंग
पॉपुलर इलेक्ट्रॉनिक कंपनी सैमसंग ने हाल ही में Galaxy S23 लाइनअप को ग्लोबली पेश किया था. ऐसी चर्चा है कि कंपनी MWC इवेंट में A-series लाइनअप में दो नए मॉडल Galaxy A34 और Galaxy A54 स्मार्टफोन पेश करेगी.
रियलमी
इलेक्ट्रॉनिक कंपनी रियलमी की ओर से अपकमिंग इवेंट में 5G स्मार्टफोन Realme GT Neo 5 पेश किया जाएगा. कंपनी की ओर से इस नए स्मार्टफोन को लेकर ऑफिशियल जानकारी दी गई है. हालांकि कंपनी Realme GT Neo 5 को चीन में पहले ही लॉन्च कर चुकी है.
मोटोरोला
इलेक्ट्रॉनिक कंपनी मोटोरोला की बात करें तो कंपनी ने हाल ही में अपने मल्टीपल एंट्री लेवल फोन को मिड रेंज बजट में पेश किया है. माना जा रहा है कि कंपनी अपकमिंग इवेंट में अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन से पर्दा उठा सकती है. कंपनी Motorola Edge 40 Pro को पेश कर सकती है. कंपनी का नया डिवाइस Moto X40 के जैसा हो सकता है.
वनप्लस
इलेक्ट्रॉनिक कंपनी वनप्लस ने हाल ही में अपने क्लाउड 11 इवेंट में OnePlus 11 लाइनअप को पेश किया था. इसके बाद माना जा रहा है कि कंपनी एक नए OnePlus 11 Concept फोन को अपकमिंग इवेंट में पेश कर सकती है. कंपनी ने नए फोन को लेकर एक टीजर भी जारी किया है.
05:09 PM IST