50MP के धांसू कैमरा वाला Oppo Find N2 Flip फोल्डेबल स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानें शानदार फीचर्स, कीमत सबकुछ
Oppo Find N2 Flip: ओप्पो ने एक लाइव इवेंट में अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन Oppo Find N2 Flip का ग्लोबल लॉन्च किया.
Oppo Find N2 Flip: स्मार्टफोन कंपनी ओप्पो ने एक लाइव इवेंट में अपना फोल्डेबल स्मार्टफोन Oppo Find N2 Flip लॉन्च कर दिया. ओप्पो का यह फोल्डेबल स्मार्टफोन अपने खास फीचर्स और लुक्स से सैमसंग को कड़ी टक्कर दे सकता है. इसे पिछले साल दिसंबर में चीन में लॉन्च किया जा चुका है. कंपनी ने अब इसका ग्लोबल लॉन्च भी कर दिया है. Oppo Find N2 Flip दो कलर ऑप्शन मूनलिट पर्पल और एस्ट्रल ब्लैक में आता है. आइए जानते हैं ओप्पो के इस फोल्डेबल स्मार्टफोन में आपको क्या खास फीचर्स मिलने वाले हैं.
Oppo Find N2 Flip फीचर्स
ओप्पो के मुताबिक, इस फोल्डेबल स्मार्टफोन Oppo Find N2 Flip में आपको किसी भी फ्लिप फोन के मुकाबले 3.6" की सबसे बड़ी कवर स्क्रीन मिलती है, जिसमें आप एक साथ 6 नोटिफिकेशन तक देख सकते हैं. इसके साथ ही ये आपको क्विक रिप्लाई करने की भी सुविधा देता है.
Next up is our industry-leading cover screen - the largest on a flip phone! pic.twitter.com/Lw9eoEbOMl
— OPPO India (@OPPOIndia) February 15, 2023
Oppo Find N2 Flip कैमरा
TRENDING NOW
कैमरा की बात करें तो Oppo Find N2 Flip में यूजर्स को 50MP IMX890 का प्राइमरी सेंसर रियर कैमरा मिलता है. इसके साथ ही 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड शूटर भी है. सेल्फी कैमरे के लिए स्मार्टफोन में 32MP IMX709 का कैमरा मिलता है, जो आपको हाई रिजॉल्यूशन सेल्फी और वीडियो कॉलिंग सर्विस देता है.
Don't worry about camera quality:
— OPPO India (@OPPOIndia) February 15, 2023
📸 Hasselblad Camera for Mobile
📸 Sony IMX890 50MP Main Camera
📸 High-Resolution Selfie quality pic.twitter.com/BYnvZORx0g
Oppo Find N2 Flip में आपको 44W का SUPERVOOC का फ्लैश चार्जर 4300 mAh की बैटरी के साथ मिलता है, जो आपको ऑल डे बैटरी लाइफ देता है. और इसका फ्लैश चार्जर सिर्फ 15 मिनट में 0 से 34 फीसदी तक बैटरी बैकअप दे सकता है.
What can you do in 15 minutes?
— OPPO India (@OPPOIndia) February 15, 2023
Well, you can charge your #OPPOFindN2Flip from 0 to 34% ⚡
The fastest charging and biggest battery in any flip phone 🔋🏆 pic.twitter.com/82f23GJzrg
Oppo Find N2 Flip price
Oppo Find N2 Flip लंदन में £849 (₹84,627) के साथ लॉन्च हुआ. ऐसे में भारत में इसके 8GB + 256 GB मॉडल को करीब 80 हजार की कीमत के आस-पास खरीदा जा सकता है. हालांकि भारत में इसकी ऑफिशियल कीमत का अभी ऐलान नहीं किया गया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:30 PM IST