वर्टुअल रियलिटी से कैसे बदलेगी दुनिया, Metaverse घर बैठे कैसे करेगा काम आसान- जानिए सबकुछ
Minativerse launch Metaverse: मिनाटीवर्स ने एक मेटावर्स वर्टुअल रियलिटी हैडसेट लॉन्च किया है. ये एक वर्चुअल रिएलिटी है. जिससे आप रिएलिटी की दुनिया में वर्चुअली पहुंच सकते हैं. जानिए कैसे करेगा काम.
Minativerse launch Metaverse: वर्चुअल रियलिटी (VR) अब केवल एक ट्रेंडी शब्द नहीं रह गया है. यह एक गेम-चेंजिंग इनोवेशन है जिसने दुनिया भर में धूम मचा दी है. VR तकनीक हाल ही के साल में तेजी से डेवल्प हुई है. जिससे तकनीक की मदद से डिजिटल चीज़ों के साथ जुड़ने के तरीके में क्रांतिकारी बदलाव आया है.
मिनाटीवर्स ने लॉन्च किया मेटावर्स
इसी बदलाव को ध्यान में रखते हुए मिनाटीवर्स ने एक मेटावर्स लॉन्च किया है. जिससे आम आदमी आसानी से AI के साथ जुड़ जाएगा. ये एक वर्चुअल रिएलिटी है. जिससे आप रिएलिटी की दुनिया में वर्चुअली पहुंच सकते हैं.
घर बैठे निपटा सकेंगे ये काम
इस गैजेट की मदद से घर बैठे शॉपिंग करना, होटल्स तलाशना, घर की ज़रूरत के सामान खरीदना बहुत ही आसान हो गया है. और सबसे बड़ी चीज़ ये कि आप किसी दूसरे शहर में बैठे हों तो भी अपने सपनों के घर को खरीदने के लिए आपका उस शहर में आने की ज़रूरत नहीं है. आप उसे घर बैठे ही इस वीआर की मदद से फील कर सकते हैं.
कई सुविधाओं से लैस है ये VR Headset
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
यानि किसी स्टोर से आपको क्या सामान खरीदना है, उसके लिए आप सिर्फ वेबसाइट पर प्रोडक्ट सेलेक्ट नहीं करेंगे. बल्कि वर्चुअली उस स्टोर में पहुंच सकते हैं और अपनी पसंद के सामान को चुन सकते हैं. ऐसा ही किसी होटल के चुनने को लेकर भी है. छुट्टियों में आपको कहीं भी जाना हो. आप वहां जाने से पहले अपनी पसंद के होटल के कमरों और उसकी सुविधाओं को वर्चुअली महसूस कर सकते हैं.
इस प्रोडक्ट से आप एक ऐसे आयाम में प्रवेश करने की कल्पना कर सकते हैं जहां आप दुनिया के किसी भी हिस्से में टेलीपोर्ट कर सकते हैं और अपने कमरे के आराम में इन वस्तुओं का पता लगा सकते हैं, और उनके साथ बातचीत कर सकते हैं.
डिजिटल इंडिया है मेन फोकस
बेसिकली AI आने वाले समय में सबकुछ इम्पैक्ट करने वाली है. डिजिटल इंडिया को ध्यान में रखकर ये प्रोडक्ट लॉन्च किया गया है. इसलिए एक ऐसी दुनिया में डूबने के लिए तैयार हो जाइए जहां आप एक वर्चुअल दुनिया में पहुंचकर अपने सपनों को बिना किसी परेशानी के हकीकत में बदल सकते हैं.
12:52 PM IST