लॉकडाउन में स्लो हो गया है आपका Internet, ये है स्पीड बढ़ाने का सुपर हिट तरीका
ज्यादातर यूजर्स गूगल क्रोम (Google Chrome) या फिर मोजिला (Mozilla) फायरफॉक्स पर कुछ सर्च करते हैं, तो कई बार चीजें तेजी से सर्च नहीं होती हैं और साइट भी लोड होने में काफी समय ले लेता है. इसका एक कारण कैशे फाइल्स (Cache Files) भी हो सकती है. इन फाइल्स को डिलीट करने ये से यूजर के इंटरनेट की स्पीड बेहतर हो जाती है. आइए जानते हैं कैसे कैशे फाइल्स को ब्राउजर से डिलीट किया जा सकता है.
विंडोज और मैक पीसी पर क्रोम ब्राउजर का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो कैशे फाइल को डिलीट करना बेहद आसान है.
विंडोज और मैक पीसी पर क्रोम ब्राउजर का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो कैशे फाइल को डिलीट करना बेहद आसान है.
लॉकडाउन (Lockdown) की वजह से इंटरनेट यूसेज कॉफी तेजी से बड़ गई है. जिसकी वजह से कभी-कभी इंटरनेट का इस्तेमाल करने में दिक्कतें भी होती है. जैसे ज्यादातर यूजर्स गूगल क्रोम (Google Chrome) या फिर मोजिला (Mozilla) फायरफॉक्स पर कुछ सर्च करते हैं, तो कई बार चीजें तेजी से सर्च नहीं होती हैं और साइट भी लोड होने में काफी समय ले लेता है. इसका एक कारण कैशे फाइल्स (Cache Files) भी हो सकती है. इन फाइल्स को डिलीट करने ये से यूजर के इंटरनेट की स्पीड बेहतर हो जाती है. आइए जानते हैं कैसे कैशे फाइल्स को ब्राउजर से डिलीट किया जा सकता है.
गूगल क्रोम ब्राउजर
अगर विंडोज और मैक पीसी पर क्रोम ब्राउजर का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो कैशे फाइल को डिलीट करना बेहद आसान है. सबसे पहले क्रोम ब्राउजर को ओपन करने के बाद क्रोम मैन्यू में जाएं. यहां आपको एड्रेस बार के दाहिनी तरफ टॉप कार्नर में तीन हॉरिजॉन्टल लाइन के रूप में दिखेंगे. इस पर क्लिक करने के बाद नीचे की तरफ सेटिंग्स का ऑप्शन मिलेगा. जैसे ही इस पर क्लिक करेंगे, एक नया टैब ओपन होगा. इसमें सबसे नीचे आपको शो एडवांस्ड सेटिंग्स का ऑप्शन दिखाई देगा. जब आप इस पर क्लिक करेंगे, तो आपको ढेर सारे नए ऑप्शंस दिखाई देंगे. यहां पर आपको प्राइवेसी वाले ऑप्शन में जाना है. यहां आपको ऊपर में ही कंटेंट सेटिंग्स का ऑप्शन नजर आएगा. जैसे ही इस पर क्लिक करेंगे, तो एक नया विंडो ओपन होगा. अब आपको यहां पर ऑप्शन मिलता है कि कैसे क्रोम ब्राउजर के Cache को डिलीट करना है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
साथ ही, यहां पर देख सकते हैं कि किस चीज के लिए आपने अलाउ किया है और किस के लिए नहीं. इसके बाद फिर से बैक होकर आप कंटेंट सेटिंग्स में जाएं और प्राइवेसी वाले मैन्यू में कंटेंट सेटिंग्स के दायीं तरफ ‘क्लियर ब्राउजिंग डाटा’ का टैब मिलेगा. इसके जरिए भी ब्राउजर और इसके एक्सटेंशन द्वारा स्टोर किए गए डाटा को डिलीट कर सकते हैं. यहां से बाउजिंग हिस्ट्री, डाउनलोड हिस्ट्री, कुकीज, कैशे इमेज ऐंड फाइल आदि को डिलीट किया जा सकता है. यहां पर आपको ऑप्शन मिलता है कि पिछले कितने घंटे, पिछले दिन, पिछले हफ्ते, पिछले चार हफ्ते या फिर शुरुआत से ही यानी अपनी सुविधा के हिसाब के चुन सकते हैं कि कब से कब तक की ब्राउजिंग डाटा को डिलीट करना है. आपको बता दें कि वेबसाइट आपके ब्राउजर में कुकीज को इंस्टॉल कर देते हैं.
मोजिला फायरफॉक्स ब्राउजर
क्रोम ब्राउजर की तरह मोजिल फायरफॉक्स में भी कैशे फाइल्स को आसानी से डिलीट किया जा सकता है. मोजिला ब्राउजर को ओपन करने के बाद वेब एड्रेस बार के दायीं तरफ तीन हॉरिजॉन्टल वाले मैन्यू में जाएं. यहां पर आपको ऑप्शंस का आइकन मिलेगा. इस पर जैसे ही क्लिक करेंगे, एक नया टैब ओपन हो जाएगा. नए टैब में दायीं तरफ आपको प्राइवेसी का ऑप्शन मिलेगा. अब आपको उस पर क्लिक करना है. यहां पर आपको हिस्ट्री वाले विकल्प में रिमेंबर हिस्ट्री को यूज कस्टम सेटिंग्स फॉर हिस्ट्री में स्विच करना होगा. जैसे ही आप स्विच करेंगे, आपको कैशे से जुड़े बहुत सारे ऑप्शंस दिखाई देंगे. इसे अपनी सुविधा या जरूरत के हिसाब से एडजस्ट कर सकते हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
इससे सिस्टम में स्टोर होने वाले कैशे को बेहतर तरीके से कंट्रोल कर पाएंगे. यहां पर प्राइवेसी के अंदर भी सेटिंग्स का ऑप्शन मिलता है. इसके ऑप्शन पर जाने के लिए पहले आपको ‘क्लियर हिस्ट्री व्हेन फायरफॉक्स क्लोज’ के बॉक्स को टिक करना होगा. इसके बाद ही सेटिंग्स के ऑप्शन को क्लिक कर पाएंगे. यहां पर आपको ब्राउजिंग ऐंड डाउनलोड हिस्ट्री, कुकीज, एक्टिव लॉगइंस, कैशे, सर्च हिस्ट्री आदि में सलेक्ट कर सकते हैं कि किसे डिलीट करना है और किसे नहीं या फिर सभी को डिलीट करना है.
06:17 PM IST