₹35 पर जाएगा यह मल्टीबैगर Bank Stock, 2 साल में दिया 300% से ज्यादा रिटर्न
Bank Stocks to BUY: प्राइवेट सेक्टर के मल्टीबैगर स्मॉलकैप बैंक South Indian Bank ने दो साल में 300 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. ब्रोकरेज ने अगले 12 महीन के लिहाज से इसमें खरीद की सलाह दी है. 2 मई को इसके नतीजे आएंगे.
Bank Stocks to BUY: केरल आधारित स्मॉलकैप प्राइवेट सेक्टर के साउथ इंडियन बैंक ने पिछले कुछ सालों में शानदार प्रदर्शन किया है. बिजनेस ट्रांसफॉर्मेशन के कारण बिजनेस परफॉर्मेंस में अच्छा सुधार आया है. 948 ब्रांच और 1315 ATMs का नेटवर्क है. यह शेयर इस समय 30 रुपए (South Indian Bank Share Price) के स्तर पर कारोबार कर रहा है. ICICI डायरेक्ट ने अगले 12 महीने के लिहाज से इसमें खरीद की सलाह दी है. 2 साल में इस स्टॉक ने 300 फीसदी का रिटर्न दिया है. 2 मई को बैंक Q4 रिजल्ट जारी करेगा.
South Indian Bank Share Price History
ICICI Direct ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि बैंक का फोकस अब MSME और रीटेल पोर्टफोलियो पर है. इससे मार्जिन में सुधार आएगा. FY24-26 के बीच औसत लोन ग्रोथ 13% रहने की उम्मीद है. इस दौरान इंटरेस्ट मार्जिन 3.2-3.3% के बीच रहने की उम्मीद है. राइट इश्यू के जरिए 1151 करोड़ रुपए का फंड जुटाया गया है. इससे बैलेंसशीट को मजबूती मिलेगी.
South Indian Bank का आउटलुक कैसा है
बैंक का बिजनेस आउटलुक अच्छा नजर आ रहा है और तमाम फैक्टर्स को ध्यान में रखते हुए अगले 12 महीने का टारगेट 35 रुपए का दिया गया है. यह शेयर अभी 30 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है. ऐसे में टारगेट प्राइस करीब 17-18 फीसदी ज्यादा है. इस हफ्ते में शेयर में करीब 11-12% की तेजी आई है. 5 कारोबारी सत्रों से लगातार इस स्टॉक में तेजी है. ऐसे में लॉन्ग टर्म के निवेशक थोड़ा करेक्शन का इंतजार कर सकते हैं.
South Indian Bank Share Price History
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
2 फरवरी को South Indian Bank के शेयर ने 40 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया था. मार्च महीने के करेक्शन में यह 14 तारीख को 25 रुपए के स्तर तक फिसला था. अप्रैल महीने में 19 तारीख को इसने 27 रुपए का लो बनाया था. वहां से जोरदार तेजी आई है. लॉन्ग टर्म निवेशक थोड़ा करेक्शन का इंतजार करें. इस स्टॉक ने इस साल अब तक 23 फीसदी, छह महीने में 40 फीसदी, एक साल में 110 फीसदी और दो साल में 305 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
02:15 PM IST