₹100 से सस्ता Bank Share कराएगा तगड़ी कमाई, ब्रोकरेज ने अपग्रेड की रेटिंग; 1 साल में मिला 40% रिटर्न
Bank Share to Buy: इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक (Equitas Small Finance Bank) ब्रोकरेज की रडार पर आया है. एंटिक स्टॉक ब्रोकिंग (Antique Stock Broking) ने इक्विटास SFB पर रेटिंग अपग्रेड की है.
Bank Share to Buy
Bank Share to Buy
Bank Share to Buy: शेयर बाजार में गिरावट के बीच नतीजों के दम पर बैंकिंग सेक्टर का इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक (Equitas Small Finance Bank) ब्रोकरेज की रडार पर आया है. एंटिक स्टॉक ब्रोकिंग (Antique Stock Broking) ने इक्विटास SFB पर रेटिंग अपग्रेड की है. बीते एक साल मे करीब 40 फीसदी रिटर्न दे चुका है.
Equitas SFB: ₹120 तक जाएगा भाव
एंटिक ने Equitas SFB के स्टॉक पर रेटिंग 'होल्ड' से अपगेड कर 'बाय' की है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 120 रुपये रखा है. 25 अप्रैल 2024 को शेयर का भाव 99 पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे करीब 22 फीसदी का तगड़ा रिटर्न मिल सकता है.
बीते एक साल में यह बैंक शेयर (Equitas SFB Share Price) निवेशकों को 40 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दे चुका है.
बाजार में पिछले कुछ महीनों में आए करेक्शन में यह शेयर भी अपने रिकॉर्ड आई से नीचे आया है. अभी यह शेयर अपने 52 वीक हाई से करीब 15 फीसदी डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा है. 12 जनवरी 2024 को स्टॉक ने 116.50 पर 52 वीक का हाई बनाया था.
Equitas SFB: क्या है ब्रोकरेज की राय
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
एंटिक का कहना है कि मार्च तिमाही के दौराने बैंक ने 210 करोड़ का नेट प्रॉफिट कमाया, जो अनुमान के मुताबिक रहा. सालाना आधार पर मुनाफज्ञ 9 फीसदी बढ़ा है. नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) 20 bps (QoQ) 8.2 फीसदी पर आ गया. AUM ग्रोथ 23% (YoY) रही. डिपॉजिट ग्रोथ भी 12% (QoQ) और 42% (YoY) रहा. एसेट क्वॉलिटी भी स्टेबल है.
ब्रोकरेज का मानना है कि मोटे तौर पर मार्जिन में गिरावट पूरी हो चुकी है. लोन और डिपॉजिट ग्रोथ यहां से रफ्तार पकड़ने को तैयार है. ब्रोकरेज का कहना है कि बीती तीन तिमाही में शेयर अंडरपरफॉर्म किया है. बेहतर अर्निंग्स आउटलुक पर स्टॉक की रेटिंग अपग्रेड की है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
01:58 PM IST