मई सीरीज के लिए 7 दमदार शेयर; करेंगे मुनाफे की बारिश, एक्सपर्ट ने दिया टारगेट और स्टॉप लॉस
Stock Of The Series: मई सीरीज़ की शुरुआत होते ही मार्केट एक्सपर्ट ने कई स्टॉक्स पर खरीदारी की राय दी है. अनिल सिंघवी के साथ पैनल पर कई मार्केट एक्सपर्ट्स ने अलग-अलग स्टॉक्स पर खरीदारी की राय दी है.
Stock Of The Series: शेयर बाजार में मई सीरीज़ शुरू हो चुकी है. बाजार में मई सीरीज़ की शुरुआत भले ही मजबूत हुई लेकिन बाद में बाजार में करेक्शन देखने को मिला. मई सीरीज़ की शुरुआत होते ही मार्केट एक्सपर्ट ने कई स्टॉक्स पर खरीदारी की राय दी है. अनिल सिंघवी के साथ पैनल पर कई मार्केट एक्सपर्ट्स ने अलग-अलग स्टॉक्स पर खरीदारी की राय दी है. इन स्टॉक्स को रिटेल इन्वेस्टर शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से खरीद सकते हैं. 5 मार्केट एक्सपर्ट ने 7 शेयरों पर खरीदारी की राय दी है. इस लिस्ट में ITC, Aditya Birla Fashion, BEL, Chambal Fert, IDFC First Bank समेत कई स्टॉक्स शामिल हैं.
1. राकेश बंसल के फेवरेट स्टॉक
ITC - Buy
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Target Price - 452
Stop Loss - 429
Aditya Birla Fashion - Buy
Target Price - 300
Stop Loss - 230
2. सिद्धार्थ सेडानी की पसंद
BEL - Buy
Target Price - 250
Stop Loss - NA
3. सच्चितानंद उत्तेकर की राय
IDFC First Bank - Buy
Target Price - 92/105
Stop Loss - 80
Chambal Fert
Target Price - 440
Stop Loss - 398
4. कुणाल सरावगी की राय
MCX - Buy
Target Price - 4300/4400
Stop Loss - 4065
5. सुमीत बगड़िया की राय
Eicher Motors - Buy
Target Price - 4725/4750
Stop Loss - 4530
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
02:23 PM IST