Apple यूजर्स के लिए आई बड़ी खुशखबरी, इस तारीख को होगा मेगा इवेंट, जानें अब क्या लाने जा रही है कंपनी
Apple's annual WWDC 2023: इस साल इवेंट का आयोजन जून के फर्स्ट वीक में हो सकता है. इस दौरान कंपनी कई बड़े ऐलान कर सकती है. जानिए क्या-क्या और हो सकता है खास.
Apple's annual WWDC 2023: Apple हर साल अपने कस्टमर्स के लिए नए-नए गैजेट्स को पेश करता है. इन गैजेट्स को कंपनी अपने World Wide Developer Conference (WWDC) इवेंट के जरिए पेश करती है. इस साल इवेंट का आयोजन जून के फर्स्ट वीक में हो सकता है. इस दौरान कंपनी कई बड़े ऐलान कर सकती है. पिछले साल (2022) इस कॉन्फ्रेंस का आयोजन 6 जून को किया गया था. इसमें Apple के AR/VR हैडसेट, Mac Pro जैसी डिवाइसेस शामिल हो सकती हैं. आइए जानते है क्या-क्या और खास हो सकता है.
बता दें, Flightly App डेवलपर Ryan Jones ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर 4 जून को कैलिफोर्निया आने वाली फ्लाइट्स की जानकारी शेर की है. कैलिफोर्निया एप्पल का हेडक्वाटर है और ये एप्पल पार्क भी है. इसके अलावा टिप्सटर ने ट्वीट में कमेंट कर 5 जून को होने जा रहे आयोजन के बारे में भी जानकारी शेयर की है, जिसके बाद ShrimpApplePro ने 5 जून को जिक्र किया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ऑफिशियल डेट जल्द हो सकती है ऐलान
हालांकि, अभी तक Apple ने अपने WWDC इवेंट के आयोजन की डेट का ऑफिशियल ऐलान नहीं किया है. लेकिन बीते साल कंपनी ने 6 जून को ही इवेंट का आयोजन किया था. ऐसे में Apple से जुड़े हर शख्स को इस इवेंट की ऑफिशियल डेट के ऐलान का इंतजार है.
WWDC में क्या हो सकता है स्पेशल
Apple के WWDC में सबसे ज्यादा सॉफ्वेयर पर फोकस किया जा सकता है. इस कार्यक्रम के दौरान ऐसा अधिकतर होता है, जब किसी हार्डवेयर को पेश किया जाता है. इस इवेंट में कंपनी AR Headset भी रिवील कर सकती है, जिसमें नया ऑपरेटिंग सिस्टम भी दिया जा सकता है. एप्पल के AR/VR हैडसेट को लेकर कुछ समय पहले जानकारी सामने आई थी कि इसे इस साल ही गर्मियों में लॉन्च किया दा सकता है, जहां हो सकता है कि इसे WWDC के इवेंट में ही लॉन्च किया जाए.
AR/VR का Reality Pro हो सकता है नाम
Apple के AR/VR हैडसेट का नाम रियलिटी प्रो (Reality Pro) हो सकता है और कंपनी ने इसके लिए अलग से ऑपरेटिंग सिस्टम भी तैयार किया है, जो rOS होगा. इस हैडसेट को अपकमिंग डेवलपर इवेंट (WWDC 2023) के दौरान पेश किया जा सकता है.
03:34 PM IST