क्या dual sim वाले स्मार्टफोन से दो WhatsApp एकाउंट को चलाया जा सकता है?
आजकल कल दो सिम वाले स्मार्टफोन का इस्तेमाल आम है, ऐसे में क्या एक ही फोन पर दो नंबरों से अलग-अलग वॉट्सऐप एकाउंट चलाया जा सकता है.
दो फोन नंबरों वाले वॉट्सऐप एकाउंट का कोई विकल्प नहीं है (फोटो- रायटर्स)
दो फोन नंबरों वाले वॉट्सऐप एकाउंट का कोई विकल्प नहीं है (फोटो- रायटर्स)
आजकल कल दो सिम (dual sim) वाले स्मार्टफोन का इस्तेमाल आम है, ऐसे में क्या एक ही फोन पर दो नंबरों से अलग-अलग वॉट्सऐप (WhatsApp) एकाउंट चलाया जा सकता है. इस बारे में इंटरनेट पर सर्च करने पर कई ट्रिक्स बताई गई हैं, लेकिन वॉट्सऐप की शर्तों के मुताबिक ऐसा करना सही नहीं है और ऐसे में आपका एकाउंट ब्लॉक किया जा सकता है. वॉट्सऐप के मुताबिक एक डिवाइस पर सिर्फ एक वॉट्सऐप एकाउंट चलाया जा सकता है.
WhatsApp के मुताबिक, 'अलग-अलग फोन या अलग-अलग फोन नंबरों से एक वॉट्सऐप एकाउंट को चलाना सही नहीं है. आपका वॉट्सऐप एकाउंट एक डिवाइस पर एक नंबर को ही वैरीफाई कर सकता है. अगर आपके पास ड्युअल सिम वाला फोन है, तो समझ लीजिए कि आपको वॉट्सऐप के साथ वैरीफाई करने के लिए किसी एक नंबर को चुनना होगा.' दोनों नंबर से वॉट्सऐप को वैरीफाई नहीं किया जा सकता. आप लॉग-इन या लॉग-आउट करके भी ऐसा नहीं कर सकते हैं.
आमतौर पर एक ही स्मार्टफोन पर फेसबुक या जीमेल के मल्टीपल एकाउंट को एक्सेस किया जा सकता है. ऐसा अलग-अलग ब्राउजर से लॉगइन करके किया जा सकता है या फिर एक ही ब्राउजर पर एक एकाउंट को लॉग-आउट करके दूसरे को लॉग-इन किया जा सकता है. लेकिन वॉट्सऐप में ऐसा करना प्रतिबंधित है. वॉट्सऐप के मुताबिक, 'दो फोन नंबरों वाले वॉट्सऐप एकाउंट का कोई विकल्प नहीं है.'
TRENDING NOW
वॉट्सऐप का कहना है कि अगर आप बार-बार अपने वॉट्सऐप एकाउंट को अलग-अलग डिवाइस पर लॉग इन करते हैं, तो एक समय के बाद आपके एकाउंट को ब्लॉक कर दिया जाएगा. इसलिए वॉट्सऐप इस्तेमाल करने के लिए बार-बार अपने डिवाइस या फोन नंबर को न बदलें.
01:28 PM IST