नए साल में Whatsapp में मिलेंगे नए फीचर्स, डार्क मोड के साथ बढ़ेगी आपकी प्राइवेसी
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Mon, Dec 30, 2019 01:41 PM IST
Latest Whatsapp Feature: व्हाट्सएप इस्तेमाल करने वाले लोग नए साल में कई नए फीचर (Latest Whatsapp Update) का मजा ले पाएंगे. कंपनी ने ये फीचर्स एंड्रॉयड और आईओएस दोनों वर्जन के लिए ही पेश किए हैं. इसमें डार्क मोड, सेल्फ डिसट्रक्टिंग मैसेज और WhatsApp पेमेंट जैसे कई नए फीचर शामिल हैं.
1/6
डार्क मोड फीचर
हाल ही में WhatsApp ने कुछ यूजर्स को डार्क मोड फीचर दिया है. माना जा रहा है कि नए साल में सभी WhatsApp यूजर्स को Dark Mode की सुविधा मिल पाएगी. इस फीचर की मदद से आपके WhatsApp का लुक एकदम बदल जाएगा. व्हाट्सएप को 2020 में यह सुविधा मिलने की उम्मीद है. डार्क मोड टेक्स्ट को सफेद और बैकग्राउंड को काले रंग में बदल देगा.
2/6
तय समय के बाद मैसेज को डिलीट कर देगा
इस फीचर की खासियत यह है कि यह एक तय समय के बाद मैसेज को डिलीट कर देगा. कंपनी ने व्हाट्सएप यूजर्स की प्राइवेसी बढ़ाने के लिए इस फीचर को लॉन्च किया है. पहले इस फीचर का नाम Disappearing messages रखा गया था लेकिन अब इसे नए नाम से जाना जा रहा है. इसके आते ही व्हाट्सएप यूजर्स के फोन में मौजूद मैसेज एक तय समय के बाद खुद ही हट जाएंगे.
TRENDING NOW
3/6
WhatsApp स्टेटस में विज्ञापन भी आएंगे
4/6
लास्ट सीन फॉर सलेक्ट फ्रेंड
5/6
एंड्रॉइड पर फेस अनलॉक
6/6