iPhone से Android तक- इन फोन में बंद हो जाएगा Whatsapp, जानें अब क्या करें
वॉट्सऐप के मुताबिक, 31 दिसंबर 2019 के बाद विंडोज मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले किसी भी फोन में वॉट्सऐप सपोर्ट नहीं करेगा. कंपनी ने अपनो सपोर्ट पेज पर इसकी पूरी जानकारी शेयर की है.
कंपनी ने अपने सपोर्ट पेज पर इसकी पूरी जानकारी शेयर की है.
कंपनी ने अपने सपोर्ट पेज पर इसकी पूरी जानकारी शेयर की है.
दुनिया का सबसे पॉपुलर और इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp के यूजर्स के लिए बड़ी खबर है. जल्द ही कंपनी लाखों यूजर्स के स्मार्टफोन पर वॉट्सऐप बंद कर देगी. वॉट्सऐप के मुताबिक, 31 दिसंबर 2019 के बाद विंडोज मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले किसी भी फोन में वॉट्सऐप सपोर्ट नहीं करेगा. कंपनी ने अपने सपोर्ट पेज पर इसकी पूरी जानकारी शेयर की है. इससे पहले भी कंपनी ने एक एडवाइजरी जारी की थी.
iPhone से लेकर एंड्रॉयड में नहीं चलेगा वॉट्सऐप
कंपनी के मुताबिक, iOS7 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले पुराने किसी भी iPhone में वॉट्सऐप को 31 दिसंबर के बाद बंद कर दिया जाएगा. साथ ही वर्जन 2.3.7 इंस्टॉल वाले कोई भी एंड्रॉयड फोन में वॉट्सऐप सपोर्ट नहीं करेगा. कंपनी के मुताबिक, 1 फरवरी 2020 के बाद इसका सपोर्ट पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा. वॉट्सऐप इन पुराने फोन्स को इस्तेमाल करने वाले लोग न तो नया अकाउंट क्रिएट कर पाएंगे और न ही मौजूदा अकाउंट को रीवैरिफाई कर पाएंगे.
TRENDING NOW
कुछ फीचर्स भी नहीं करेंगे काम
स्मार्टफोन्स के ऑपरेटिंग सिस्टम को अपडेट करना मुश्किल है. लेकिन, वॉट्सऐप अपने डेवलपमेंट में सुधार कर सकता है. लेकिन, ऐसा नहीं होने की वजह से ही वॉट्सऐप को बंद किया जा रहा है. यही नहीं, ऑपरेटिंग सिस्टम के लिहाज से डेवलपमेंट नहीं करने की वजह से इन स्मार्टफोन्स में कुछ फीचर्स भी किसी भई वक्त काम करना बंद कर सकते हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
पहले भी बंद हो चुका है वॉट्सऐप
वॉट्सऐप पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम में लगातार सपोर्ट बंद कर रहा है. पिछले साल के आखिर में भी कुछ स्मार्टफोन्स में वॉट्सऐप बंद किया गया था. इससे पहले वॉट्सऐप ने 30 जून 2017 से नोकिया सिम्बियान S60 का सपोर्ट बंद किया था. कंपनी ने 31 दिसंबर 2017 से ब्लैकबेरी OS और ब्लैकबेरी 10 के लिए भी सपोर्ट बंद किया. वॉट्सऐप ने 31 दिसंबर 2018 से नोकिया S40 के लिए अपना सपोर्ट बंद किया था.
यूजर्स क्या करें?
वॉट्सऐप के एक स्टेटमेंट के मुताबिक, कंपनी का पूरा फोकस अगले सात सालों पर है. कंपनी उन मोबाइल प्लेटफॉर्म्स पर फोकस कर रही है, जहां नंबर ऑफ यूजर्स ज्यादा हैं. कंपनी ने कहा है कि अगर आप भी अपने स्मार्टफोन पर वॉट्सऐप का लगातार फायदा लेना चाहते हैं तो नए एंड्रॉयड, iPhone और विंडोज फोन से अपग्रेड होना होगा.
03:29 PM IST