1 दिसंबर से महंगा हो जाएगा रिचार्ज, 35% तक दाम बढ़ा सकती है टेलिकॉम कंपनियां
भारती एयरटेल (Bharti Airtel) और वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) 1 दिसंबर 2019 से अपने टैरिफ में बढ़ोतरी करने जा रही हैं. दोनों कंपनियां एडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू (AGR) के भारी भरकम बकाए को भरने के लिए ऐसा करेंगी.
100 रुपए का रिचार्ज 135 रुपए तक महंगा हो जाएगा. (Dna)
100 रुपए का रिचार्ज 135 रुपए तक महंगा हो जाएगा. (Dna)
भारती एयरटेल (Bharti Airtel) और वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) 1 दिसंबर 2019 से अपने टैरिफ में बढ़ोतरी करने जा रही हैं. दोनों कंपनियां एडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू (AGR) के भारी भरकम बकाए को भरने के लिए ऐसा करेंगी. हालांकि, दोनों कंपनियों ने अभी यह नहीं साफ किया है कि वह कॉल रेट कितना महंगा करेंगी. मीडिया रिपोर्ट में दावा है कि कॉल रेट में 35 प्रतिशत तक बढ़ोतरी होने की संभावना है.
इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक एनालिस्ट को लगता है कि दूरसंचार कंपनियां 35 प्रतिशत तक कॉल महंगी करेंगी. भारती एयरटेल के मुताबिक टेलिकॉम सेक्टर में नई तकनीक लगाने के लिए बहुत ज्यादा निवेश की जरूरत है. इसलिए टैरिफ बढ़ाया जाएगा.
सर्विस में हो सकती है कटौती
भारती एयरटेल से जुड़े सूत्रों की मानें तो 100 रुपए का रिचार्ज 135 रुपए तक महंगा हो जाएगा. यह भी संभव है कि रिचार्ज कीमत न बढ़ाई जाए बल्कि कुछ सर्विस (Voice Call, SMS या Data) कम कर दी जाएं. कुल मिलाकर तस्वीर 1 से 2 दिन में साफ हो जाएगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
वोडाफोन भी बढ़ाएगी रेट
उधर, वोडाफोन पर दूरसंचार क्षेत्र में वित्तीय संकट का उल्लेख किया है. वोडाफोन आइडिया लिमिटेड ने कहा कि वह टैरिफ में बढ़ोतरी करेगी, जो एक दिसंबर से प्रभावी होगा.
फिच ने फैसले का समर्थन किया
फिच रेटिंग्स ने कहा है कि दूरसंचार कंपनियों के 1 दिसंबर 2019 से टैरिफ बढ़ाने और स्पेक्ट्रम बकाया के भुगतान पर दो साल की मोहलत का फैसला उद्योग के लिए सकारात्मक है. हालांकि, इससे भारती एयरटेल (बीबीबी/रेटिंग वॉच नेगेटिव) और वोडाफोन आइडिया लिमिटेड को ज्यादा मदद नहीं मिलेगी.
क्या है मामला
आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने 14 साल पुराने एडजेस्टेड ग्रास रेवेन्यू (AGR) विवाद पर दूरसंचार कंपनियों के खिलाफ आदेश दिया था. इसमें ऑपरेटरों को सरकार को भारी बकाए का भुगतान करना होगा.
03:37 PM IST