'एक काम कर WhatsApp लॉक कर', Two-step वेरिफिकेशन से लेकर ये प्राइवेसी फीचर रखेंगे आपको सेफ
Whatsapp Privacy Features: वॉट्सऐप पर कई ऐसे फीचर्स मौजूद हैं, जो आपको फ्रॉड, अननोन लोगों से बचाते हैं. साथ ही आपकी चैट्स, वॉयड-वीडियो कॉल्स को प्रोटेक्ट करते हैं.
Whatsapp Privacy Features: WhatsApp पर चल रही नोक-झोंक के चलते कंपनी ने इसकी प्राइवेसी को और भी ज्यादा स्ट्रॉन्ग कर दिया है. अगर आप भी वॉट्सऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं और आपको भी उसकी प्राइवेसी का खतरा रहता है, तो घबराए नहीं. वॉट्सऐप पर कई ऐसे फीचर्स मौजूद हैं, जो आपको फ्रॉड, अननोन लोगों से बचाते हैं. साथ ही आपकी चैट्स, वॉयड-वीडियो कॉल्स को प्रोटेक्ट करते हैं. आइए जानते हैं कौन-कौन से प्राइवेसी फीचर्स आपके वॉट्सऐप को रखते हैं सेफ.
WhatsApp ने प्लेटफॉर्म बढ़ रहे फ्रॉड को रोकने के लिए कुछ महीने पहले सिक्योरिटी के तौर पर end-to-end encrypted मैसेजिंग सर्विस को शुरू किया था. इन बदलावों का मक्सद केवल सिक्योरिटी और प्राइवेसी को लेकर है.
ये शानदार फीचर्स आपको रखते हैं सेफ
टू-स्टेप वेरिफिकेशन (Two-step verification)
सिक्योरिटी को स्ट्रॉन्ग करने के लिए वॉट्सऐप बार-बार यूजर्स से टू- स्टेप वेरिफिकेशन करने को कहता है. टू-स्टेप वेरिफिकेशन तब यूज में आता है, जब आप अपने वॉट्सऐप को रीसेट और वेरिफाई करते हैं. तब आपको वॉट्सऐप पर वापस आने के लिए केवल 6 डिजिट का पिन चाहिए होता है. साथ ही ये तब भी काम आता है, जब आपका फोन या सिम चोरी हो जाती है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
वॉट्सऐप को करें लॉक (Lock your WhatsApp with Touch ID or Face ID)
वॉट्सऐप यूजर्स को 'लॉक' जैसी सुविधा भी देता है. इसकी मदद से आप अपने अकाउंट को दूसरों से लॉक कर सकते हैं. iPhone यूजर्स Touch ID और Face ID के जरिए फोन लॉक कर सकते हैं और एंड्रॉयड यूजर्स फिंगरप्रिंट की मदद से.
फॉर्वड मैसेज की होती है लिमिट (Forward limits)
वॉट्सऐप ने फॉर्वडेड मैसेज में भी लिमिट सेट कर रखी है. यानि आप एक बार में चुनिंदा लोगों को ही मैसेज फॉर्वड कर सकते हैं. अगर मैसेज पहले से ही फॉर्वडेड है, तो आप उसे केवस 5 चैट्स को ही ट्रांसफर कर सकते हैं. इसी के साथ कंपनी ने ग्रुप्स के लिए भी फ्रॉर्वड की लिमिट सेट कर दी है, जहां मैसेज में लिखा आता है 'Forward Label'. वो मैसेज आप 5 की जगह सिर्फ एक बार और एक ही ग्रुप में भेज सकते हैं.
ऑनलाइन Control your online presence
कई बार ऐसा होता है आपको ऑनलाइन देख लोग मैसेज करते रह जाते हैं, जिस वजह से आप अपना पर्सनल और ऑफिशियल काम नहीं कर पाते हैं. इसे कंट्रोल में लाने के लिए वॉट्सऐप ने ऑनलाइन फीचर को हाइड करने का ऑप्शन दिया है.
Block and report
वॉट्सऐप पर अगर आप अननॉन SMS और कॉल्स से परेशान हो जाते हैं, तो उसके लिए भी वॉट्सऐप ने समाधान निकाला था. यूजर्स किसी भी अननोन मैसेज और कॉल को रिपोर्ट और ब्लॉक कर सकते हैं.
Disappearing messages
कंपनी ने कुछ ही महीने पहले ‘Disappearing Messages’ को रोलआउट किया था, जिसमें यूजर्स के वॉटस्ऐप से कुछ समय के बाद मैसेज डिसअपीयर हो जाते हैं. यानि कि अगर आपने एक बार ‘Disappearing Messages’ एनेबल कर दिया है, तो ग्रुप और किसी एक को भेजा गया वो मैजे 24 घंटे, 7 दिन या 9 दिनों के बाद गायब हो जाएगा. इसके अलावा कंपनी ने फोटो और वीडियो प्राइवेसी के लिए 'View Once' फीचर भी जारी किया था. इसकी मदद से भेजी गई या आई हुईं फोटो-वीडियो को यूजर एक ही बार ओपन कर सकेगा.
Group privacy settings
वॉट्सऐप प्राइवेसी सेटिंग्स और ग्रुप इनवाइट सिस्टम यूजर्स को ये इजाजत देता है कि वो किसे ग्रुप में ऐड कर सकता है. ये छोटा सा बदलाव यूजर्स की प्राइवेसी का ख्याल रखता है और उन्हें बेवजह से ग्रुप में ऐड होने से बचाता है.
Leave groups silently
जिन यूजर्स को ग्रुप में रहने का मन नहीं है या उनके लिए वो ग्रुप वेस्ट है तो वो बिना किसी को पता लगे ग्रुप को छोड़ सकते हैं. आपने ग्रुप छोड़ा है इसकी ग्रुप में मौजूद किसी भी पार्टीसिपेंट को खबर नहीं लगेगी. इसका पता केवल ग्रुप एडमिन को होगा.
10:38 AM IST