झंझट खत्म! WhatsApp पर गलत भेज दिया मैसेज तो 15 मिनट में कर सकेंगे Edit, जानिए एडिट करने का पूरा प्रोसेस
WhatsApp Edit Message: जुकरबर्ग ने फीचर को अनाउंस कर अपने फेसबुक पोस्ट पर लिखा, अब वॉट्सऐप मैसेज को एडिट कर पाएंगे. लेकिन इसके लिए केवल 15 मिनट तक का समय मिलेगा.
WhatsApp Edit Message फीचर हुआ अनाउंस
WhatsApp Edit Message फीचर हुआ अनाउंस
WhatsApp Edit Message: इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप (WhatsApp) अपने यूजर्स के लिए कमाल का फीचर लेकर आया है. इस फीचर का नाम Edit Messages है. इसके जरिए यूजर्स अपने भेजे गए टाइपो मैसेज (Typo Message) को एडिट कर सकेंगे. यानि जब आप वॉट्सऐप पर कोई भी मैसेद गलत भेज देते हैं या तो आप उसे Delete for Everyone करते हैं या फिर उसे एडिट करना चाहते हैं. ऐसे में एडिट मैसेज के जरिए आप उसमें शामिल मैसेज को एडिट कर सकेंगे, लेकिन उसके लिए कुछ ही समय का वक्त मिलेगा.
मेटा CEO ने किया अनाउंस
बता दें, इस नए फीचर की जानकारी मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) ने किया है. जुकरबर्ग ने फीचर को अनाउंस कर अपने फेसबुक पोस्ट पर लिखा, अब वॉट्सऐप मैसेज को एडिट कर पाएंगे. मार्के ने अपने फेसबुक पोस्ट में कहा कि अब वॉट्सऐप मैसेज को 15 मिनट तक एडिट कर सकेंगे.
IT’S HERE 📣 Message Editing is rolling out now.
— WhatsApp (@WhatsApp) May 22, 2023
You now get up to 15 minutes after sending a message to edit it. So you don’t have to worry if you duck it up 🦆 pic.twitter.com/JCWNzmXwVr
कैसे करें मैसेज को एडिट? (How to Edit Message on WhatsApp)
- सबसे पहले मैसेज को एडिट करने के लिए आपको मैसेज को प्रेस एंड होल्ड करना होगा.
- अब आपको एडिट का ऑप्शन नजर जााएगा, जहां आप Edit कर सकते हैं.
- जैसे ही आपका मैसेज एडिट होगा. वहां एडिटेड का टैग आ जाएगा.
- आसान भाषा में समझें तो अगर आप किसी को मैसेज भेज कर उसे एडिट करते हैं तो उस शख्स को पता लग जाएगा कि आपने मैसेज को एडिट किया है.
- लेकिन वो यह नहीं पता कर पाएगा कि आपने क्या मैसेज भेजा था.
सामने वाले को नहीं लगेगा पता
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मैसेज एडिट हुआ है या नहीं सामने वाले को इस बात की भनक नहीं लग पाएगी. जी हां जिस तरह से ट्विटर पर मैसेज एडिट करने पर एडिट हिस्ट्री नजर आ जाती है. इस तरह वॉट्सऐप पर नजर नहीं आएगी कि आपने मैसेज एडिट किया है या नहीं. रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी ने कहा है कि कंपनी के इस फैसले से यूजर्स एक्सपीरियंस बेहतर होगा और उसके पास ऑप्शन होगा कि वह 15 मिनट तक अपने मैसेज को एडिट कर सके.
इस फीचर के बाद वॉट्सऐप के अनसेंड फीचर का इस्तेमाल कम से कम होने वाला है. इसमें आप 60 घंटों तक वॉट्सऐप के जरिए भेजे गए मैसेज को एडिट कर सकते हैं. जानकारी के लिए बता दें इससे पहले टेलीग्राम इस फीचर को लॉन्च कर चुका है. इसके अलावा सिग्नल ने भी हाल ही में इस फीचर को लॉन्च किया था. इन ऐप्स में सेंड करने के बाद एडिट करने की कोई लिमिट नहीं है. बता दें ये फीचर सभी यूजर्स के लिए जारी किया जा रहा है. लेकिन इस फीचर को लोगों तक पहुंचने में कुछ दिनों का वक्त लगने वाला है.
Lock Chat फीचर हो चुका है अनाउंस
वॉट्सऐप ने प्राइवेसी का ख्याल रखते हुए लॉक चैट (Lock Chat) फीचर रोलआउट कर दिया है. इस फीचर की मदद से यूजर्स की प्राइवेट चैट्स हमेशा सेफ रहेंगी. यानि कि अगर आप अपनी किसी प्राइवेट चैट को लॉक करना चाहते हैं तो इसके लिए लॉक का फीचर मिलेगा. इससे पहले यूजर्स केवल वॉट्सऐप को ही लॉक कर पाते हैं. इसे यूजर्स की प्राइवेसी और सिक्योरिटी के लिए खास पेश किया गया है.
05:42 PM IST