WhatsApp राइट्स नहीं हैं तब भी प्रॉक्सी सर्वर से जुड़ सकते हैं आप, कंपनी ने शुरू किया नया सपोर्ट फीचर
WhatsApp proxy server Connect: व्हाट्सऐप (WhatsApp) के प्रमुख विल कैथकार्ट ने कहा कि हम किसी के लिए प्रॉक्सी का इस्तेमाल कर व्हाट्सऐप से कनेक्ट (WhatsApp proxy server Connect) करना आसान बना रहे हैं.
WhatsApp proxy server Connect: मेटा के स्वामित्व वाले व्हाट्सऐप (WhatsApp) ने दुनियाभर के यूजर्स के लिए एक प्रॉक्सी सपोर्ट (Proxy server Support) शुरू किया है. जैसे ईरान और दूसरी जगहों पर लाखों लोग स्वतंत्र और निजी तौर पर संवाद करने के अधिकार से वंचित हैं. न्यूज एजेंसी IANS की खबर के मुताबिक, एक प्रॉक्सी का सलेक्शन करने से वे दुनिया भर के स्वयंसेवकों और संगठनों द्वारा स्थापित सर्वरों के माध्यम से व्हाट्सऐप (WhatsApp) से जुड़ सकेंगे, जो लोगों को स्वतंत्र रूप से संवाद करने में मदद करने के लिए सपोर्ट करता है.
WhatsApp की प्राइवेसी और सुरक्षा बनी रहेगी
खबर के मुताबिक, व्हाट्सऐप (WhatsApp) के प्रमुख विल कैथकार्ट ने कहा कि हम किसी के लिए प्रॉक्सी का इस्तेमाल कर व्हाट्सऐप से कनेक्ट (WhatsApp proxy server Connect) करना आसान बना रहे हैं. इसलिए जब व्हाट्सऐप से कोई कनेक्शन ब्लॉक किया जाता है, तो लोगों के पास एक्सेस बहाल करने की शक्ति होती है. कंपनी (मेटा) ने कहा कि प्रॉक्सी के माध्यम से जुड़ने से व्हाट्सऐप की तरफ से प्रदान की जाने वाली प्राइवेसी और सुरक्षा का उच्च स्तर बना रहता है.
एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन पर नहीं पड़ेगा असर
ब्लॉग पोस्ट में कहा गया,इस नए सपोर्ट फीचर (WhatsApp new feature) के बाद भी आपके व्यक्तिगत संदेशों (पर्सनल मैसेज) को अभी भी एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन द्वारा संरक्षित किया जाएगा - यह सुनिश्चित करना कि वे आपके और उस व्यक्ति के बीच रहें, जिसके साथ आप कम्यूनिकेट कर रहे हैं और बीच में किसी को भी दिखाई नहीं दे रहे हैं, न प्रॉक्सी सर्वर, व्हाट्सऐप या मेटा को. यह ऑप्शन अब व्हाट्सऐप (WhatsApp) के लेटेस्ट एडिशन को चलाने वाले सभी लोगों के लिए सेटिंग मेनू में उपलब्ध है.
WhatsApp ने कई फीचर्स जोड़े
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
व्हाट्सऐप ने हाल के दिनों में कई फीचर्स (WhatsApp new features) जोड़े हैं. साथ ही कुछ सख्ती वाले नियम भी लागू किए हैं. जैसे किसी यूजर का Status आपको अगर परेशान करता है तो आप शिकायत कर सकते हैं. कुछ समय पहले व्हाट्सऐप के अपकमिंग फीचर पर नजर रखने वाली वेबासाइट WABetainfo ने व्हाट्सऐप कॉल के लिए प्राइवेसी सेटिंग को मैनेज करने के बारे में एक कॉन्सेप्ट शेयर किया था. हाल ही में इस साइट ने एक नया कॉन्सेप्ट शेयर किया है, जिसमें कम से कम 5 WhatsApp Chats को पिन करने की सुविधा के बारे में बताया गया था.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:39 AM IST