एडवांस बुकिंग के साथ पिक-अप की टेंशन होगी दूर, Uber लेकर आया ये दमदार फीचर्स
Uber App new feature: कैब एग्रिगेटर कंपनी उबर ने एयरपोर्ट जा रहे यात्रियों की सुविधा के लिए अपनी ऐप में कई नए फीचर्स लाए हैं. इसमें 90 दिनों तक की राइड्स को एडवांस में ‘रिज़र्व’ करने का ऑप्शन भी शामिल है. जानिए क्या हैं उबर के ये नए फीचर्स.
गर्मियों में ट्रैवल सीजन को ध्यान में रखते हुए कैब एग्रीगेटर कंपनी उबर ने खास तैयारी की है. उबर,राइडरों एवं ड्राइवरों के लिए एयरपोर्ट यात्रा को आसान बनाने के लिए कई नए फीचर्स लेकर आई है. इसके तहत 90 दिनों तक की राइड्स को एडवांस में ‘रिज़र्व’ करने का ऑप्शन भी शामिल है. इसके अलावा देश के सभी प्रमुख हवाई अड्डों पर पिक-अप एवं पार्किंग स्लॉट्स भी निर्धारित किए गए हैं. यह फीचर देश के 13 सबसे व्यस्त हवाई अड्डों पर शुरू किया गया है.
वे फाइंडिंग गाइड फीचर
एयरपोर्ट से फ्लाइट लेने वाले यात्री हवाई अड्डे पर अपने समय का सदुपयोग कर सकें,इसके लिए उबर ऐप पर अब स्टेप-बाय-स्टेप वे फाइंडिंग गाइड दी गई है. ये गाइड राइडर को गेट से लेकर उबर पिक-अप जोन तक पूरे रास्ते में गाइड करती रहेगी. इस गाइड में हवाई अड्डे की वास्तविक तस्वीर होगी, ताकि यात्री आसानी से अपनी उबर तक पहुंच सकें.इसके अलावा चुनिंदा हवाई अड्डों पर राइडर अपने गेट से पिक-अप जोन तक चलने का लगभग समय देख सकते हैं. इससे उन्हें अपनी यात्रा की योजना बनाने में मदद मिलेगी.
पहले से राइड बुक करने के लिए ट्रैवल इंटीग्रेशन
उबर के यूजर्स एक बटन टैप करते ही हवाई अड्डे तक की अपनी पूरी यात्रा की योजना बना सकते हैं. इसके लिए उबर ने नया फीचर लाया है. इसके तहत राइडर ईमेल इंटीग्रेशन के जरिए उबर के साथ अपने हवाई अड्डे तक की यात्रा को सिंक कर सकते हैं. राइडर अपनी राइड को पहले से बुक कर सकते हैं. इसके लिए उड़ान के अनुसार उबर ऐप पर पहले से भरे हुए समय और डेट का उपयोग किया जा सकता है. इससे आखरी समय में राइड बुक करने की परेशानी नहीं होगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
ऐप में दिखेगा औसत वेटिंग टाइम
हवाईअड्डे की यात्रा के बारे में ड्राइवर पार्टनर को बेहतर पारदर्शिता और जानकारी मिले, इसके लिए उबर उनके लिए भी अपडेट लेकर आई है. उबर ड्राइवर ऐप हवाई अड्डे पर औसत वेटिंग टाइम दिखाता है, जिससे ड्राइवर को राइड, लाइन में लगी कारों की संख्या, अगले एक घंटे में पहुंचने वाली उड़ानों के समय आदि के बारे में बेहतर जानकारी मिल जाती है.
06:38 PM IST