Year Ender 2023: Uber EV से लोगों ने की 64 मिलियन km की यात्रा, इन शहरों में ज्यादा राइड्स हुईं बुक
Year Ender Uber Report: कैब एग्रीगेटर कंपनी Uber ने एक रिपोर्ट जारी की है. रिपोर्ट में उबर ने बताया है कि साल 2023 में कंपनी की ऐप से कितनी राइड्स बुक की गई हैं.
Year Ender Uber Report: अब साल 2023 खत्म होने को है और बहुत जल्द साल 2024 शुरू हो जाएगा. ऐसे में कैब एग्रीगेटर कंपनी Uber ने एक रिपोर्ट जारी की है. रिपोर्ट में उबर ने बताया है कि साल 2023 में कंपनी की ऐप से कितनी राइड्स बुक की गई हैं. कंपनी ने पूरे साल हुई अलग-अलग एक्टिविटी के लिए लोगों के रिएक्शन को लेकर एक रिपोर्ट जारी की है. उबर कंपनी ने एक बयान जारी कर बताया है कि भारतीयों ने साल भर में उबर इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) में 64 मिलियन किलोमीटर की यात्रा की जिसमें कुल 3.9 मिलियन घंटे लगे.
इन शहरों में सबसे ज्यादा हुई राइड्स
वर्ष के दौरान उबर से रिकॉर्ड 6.8 बिलियन किलोमीटर की दूरी तय की गई जो भारत में पूरे 6.37 मिलियन किलोमीटर सड़क नेटवर्क को प्रतिदिन एक हजार से अधिक या लगभग तीन बार पार करने के लिए पर्याप्त है. कंपनी ने एक बयान में कहा कि 2023 में सबसे अधिक उबर यात्राओं वाले शहर दिल्ली-एनसीआर, बेंगलुरु, हैदराबाद, मुंबई, पुणे और कोलकाता थे.
शनिवार को सबसे ज्यादा बुक हुई राइड्स
ज्यादातर उबर यात्राएं शाम 6 बजे लेकर शाम 7 बजे के बीच बुक की गईं, और उबर बुक करने के लिए सप्ताह का सबसे लोकप्रिय दिन शनिवार था. कंपनी ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट में कहा कि सुबह के शुरुआती घंटों में सुबह 4 बजे से 5 बजे के बीच देश भर के हवाई अड्डों के लिए सबसे अधिक संख्या में उबर रिजर्व यात्राएं बुक की गईं.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
कई स्टॉप वाली उबर रेंटल सवारी के लिए प्राथमिकताओं के संदर्भ में अधिकांश सवारों ने 2 घंटे 20 किमी के पैकेज को चुना जिससे उन्हें बिजनेस मीटिंग, डॉक्टर के दौरे और अन्य काम निपटाने में मदद मिली. पहली बार उबर बस में 74,000 उपयोगकर्ताओं को एक ऐप के माध्यम से बड़े पैमाने पर परिवहन उत्पाद पर सीट बुक करने में आसानी का अनुभव हुआ.
मुंबई के पास ये शहर बना लोकप्रिय
रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है कि लोनावाला का हिल स्टेशन 2023 में लोकप्रिय उबर इंटरसिटी का उपयोग कर सबसे अधिक बार देखा जाने वाला पर्यटन स्थल था. जबकि दिल्ली-एनसीआर में कुल मिलाकर सबसे अधिक यात्राएं हुईं, मुंबई ने सबसे अधिक देर रात की यात्राएं बुक करने के मामले में राष्ट्रीय राजधानी को पीछे छोड़ दिया, जबकि कोलकाता ने सप्ताहांत में सबसे अधिक यात्राएं कीं. कंपनी के अनुसार, दिल्ली एनसीआर के निवासियों ने अपने काम के लिए उबर का उपयोग सभी शहरों की तुलना में सबसे अधिक किया और कार्यालय समय के दौरान सबसे अधिक यात्राएं बुक कीं.
04:39 PM IST