Uber के कस्टमर अब और भी ज्यादा सुरक्षित! राइड के बीच कर पाएंगे ऑडियो रिकॉर्डिंग, ऐसे काम करेगा ये फीचर
Uber Audio Recording Feature: कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, उबर (Uber) ने अब कैब राइड पर ऑडियो रिकॉर्डिंग का फीचर ऐड कर दिया है. इस फीचर के जरिए आप राइड के दौरान ऑडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं.
Uber Audio Recording Feature: कैब एग्रीगेटर कंपनी उबर ने अपने ग्राहकों को और ज्यादा सेफ्टी देने के लिए कैब राइड में एक और फीचर जोड़ा है. कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, उबर (Uber) ने अब कैब राइड पर ऑडियो रिकॉर्डिंग का फीचर ऐड कर दिया है. इस फीचर के जरिए आप राइड के दौरान ऑडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं. कंपनी ने बताया कि ऑडियो रिकॉर्डिंग को जोड़कर कंपनी ने ऑनगोइंग ट्रिप में सेफ्टी की एक और परत ऐड कर दी है. कंपनी ने बताया कि Delhi-NCR में ऑडियो रिकॉर्डिंग वाला फीचर लॉन्च हो गया है और Uber की राइड करते हुए ग्राहक ऑडियो रिकॉर्डिंग भी कर सकते हैं.
पिकअप से लेकर ड्रॉप तक मिलेगी सुविधा
कंपनी ने बताया कि ग्राहक पिकअप से लेकर ड्रॉप तक इस सुविधा का फायदा उठा सकते हैं. राइड के दौरान सिर्फ एक बटन का इस्तेमाल करके कस्टमर ऑडियो रिकॉर्डिंग फीचर का फायदा उठा सकते हैं. कंपनी ने बताया कि अगर ट्रिप के दौरान कोई हादसा होता है तो इस फीचर का फायदा उठाकर कंपनी को आसानी से कॉन्टैक्ट किया जा सकता है.
कैसे उठाएं इस फीचर का फायदा
- ट्रिप शुरू होते ही मैप पर ब्लू शील्ड को टैप करें
- इससे सेफ्टी टूलकिट का एक्सेस करें
- इसके बाद ऑडियो रिकॉर्डिंग को सेलेक्ट करें
- माइक्रोफोन परमिशन को अनुमति दें
- इसके बाद स्टार्ट के बटन को दबाएं
कंपनी ने सेफ्टी को दी प्राथमिकता
कंपनी ने बताया कि सभी ऑडियो रिकॉर्डिंग एंक्रिप्टेड है और आपकी डिवाइस पर सुरक्षित तरीके से सेव हो जाएंगी. कस्टमर की रिकॉर्डिंग लॉक हो जाएंगी और ना आपका ड्राइवर, ना ही उबर और कोई भी आपकी रिकॉर्डिंग देख पाएगा. ये रिकॉर्डिंग कंपनी भी तभी देख पाएगी, जब कस्टमर की तरफ से रिपोर्ट होंगी.
ड्राइवर भी कर सकते हैं रिकॉर्ड
TRENDING NOW
कंपनी की ओर से ये रिकॉर्डिंग थर्ड पार्टी को भी शेयर नहीं होंगी और सिर्फ सेफ्टी के लिहाज से इन्हें इस्तेमाल किया जाएगा. इसके अलावा ग्राहकों का ड्राइवर भी ट्रिप की कॉल रिकॉर्ड कर सकता है और वहां भी यही प्राइवेसी स्टैंडर्ड लागू होते हैं.
06:04 PM IST