Apple फैंस के लिए कमिंग 'मंडे' होगा धमाकेदार! बता दिया- iOS 17 अपडेट से लेकर 15 इंच MacBook Air की होगी एंट्री
Apple WWDC 2023 Event: एप्पल इस इवेंट में iOS 17 अपडेट, 15 इंच का MacBook Air और AR/VR हेडसेट लॉन्च करेगा. इस बात की जानकारी Apple Hub के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल ने ट्वीट कर दी है.
Image Credit: Apple Hub (Twitter)
Image Credit: Apple Hub (Twitter)
Apple के WWDC 2023 इवेंट में बस कुछ ही समय बाकि है. कमिंग मंडे सभी Apple फैंस के लिए धमाकेदार होने वाला है. इस इवेंट को हर साल ऑर्गेनाइज किया जाता है. इस बार इसे 5 जून को ऑर्गेनाइज किया जा रहा है, जो कि 9 जून तक चलेगा. एप्पल इस इवेंट में iOS 17 अपडेट, 15 इंच का MacBook Air और AR/VR हेडसेट लॉन्च करेगा. इस बात की जानकारी Apple Hub के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल ने ट्वीट कर दी है. Apple Hub ने लिखा कि #WWDC23 का समय आ गया है. कमिंग मंडे क्रेजी होने वाला है, जिस दिन iOS 17, 15" MacBook Air और नए AR/VR headset को लॉन्च किया जाएगा. आइए जानते हैं इन आइटम्स में मिलने वाले संभावित स्पेसिफिकेशन के बारे में.
It's almost time for #WWDC23
— Apple Hub (@theapplehub) May 30, 2023
iOS 17, 15" MacBook Air, new AR/VR headset. Monday will be crazy! pic.twitter.com/qO5U0fg2xO
Apple के पिटारे में ये गैजेट्स होंगे शामिल
iOS 17
Apple Hub ने ट्विटर पर कन्फर्म कर दिया है कि WWDC 2023 इवेंट में कंपनी अपकमिंग iPhone के लिए नया ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 17 पेश करेगी. इसे कई चेंजेस और नए फीचर्स के साथ लाया जा सकता है. इसके अलावा कंपनी एक नए हेल्थ ऐप के लिए मूड ट्रैकर भी ला सकती है.
Macbook Air
ऐसा पहला बार होगा कि कंपनी इस इवेंट में 15 इंच की स्क्रीन वाली नई Macbook Air Series लॉन्च कर सकती है. खबरों के अनुसार, इसमें M2 चिपसेट और नई डिस्प्ले मिलेगी, जो 14 इंच वाले Macbook Air में मिलती है.
AR/VR Headset
TRENDING NOW
Apple अपने डेवलपर इवेंट के दौरान Reality Headset लॉन्च करेगी. इसे Reality Pro नाम से पेश किया जा सकता है. रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी इसे 3,000 डॉलर (लगभग 2.48 लाख रुपए) में पेश कर सकती है. इसमें कंट्रोल नॉब मिल सकता है, जिसकी हेल्प से वर्चुअल रिएलिटी और संवर्धित वास्तविकता के बीच स्विच किया जा सकेगा.
iPadOS17, macOS17 और WatcOS10 और भी बहुत कुछ
हार्डवेयर प्रोडक्ट के साथ-साथ कंपनी इस बड़े इवेंट में कई सॉफ्टवेयर से पर्दा उठा सकती है. इस इवेंट में कंपनी iPadOS 17, macOS17, tvOS और watchOS 10 पेश कर सकती है.
Apple WWDC 2023 Date and Where to watch LIVE event (कहां देखें एप्पल इवेंट)
कंपनी ने अपने सभी फैंस को एप्पल के लाइव इवेंट का इनवाइट भेज दिया है. (Where to watch Apple WWDC 2023 event) Apple WWDC 2023 इवेंट 5 जून को शुरू हो जाएगा, जो 9 जून तक चलेगा. 5 जून को इवेंट की शुरुआत इंडियन टाइम के मुताबिक 10:30 बजे से हो जाएगी. इसी दिन कंपनी Apple Design Award की भी घोषणा करेगी.
बता दें, ये इन-पर्सन इवेंट होगा. हालांकि, इवेंट को लाइव स्ट्रीम भी किया जाएगा. (How to watch WWDC event) कंपनी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल Apple.com, Apple Developer App और Apple TV App पर इसे लाइव देख सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
11:23 AM IST