Apple WWDC 2023: iOS 17 अपडेट में मिला नेमड्रॉप, स्टैंडबाय जैसा मोड, अब 'Hey Siri' कहने की भी नहीं पड़ेगी जरूरत- चेट करें लिस्ट
iOS 17 Features: इस अपडेट में कई नए फीचर्स और इम्प्रूवमेंट को जोड़ा गया है. एप्पल ने अपने लेटेस्ट वर्जन के टैबलेट्स, पीसी, स्मार्टवॉच और टीवी बॉक्स ऑपरेटिंग सिस्टम्स का भी प्रिव्यू दिखाया है.
iOS 17 Features: Apple ने अपने WWDC इवेंट में iOS 17 अपडेट को भी जारी किया है. इस अपडेट में कई नए फीचर्स और इम्प्रूवमेंट को जोड़ा गया है. इस बार एप्पल ने फोन और मैसेजे ऐप्स में कई बदलाव किए हैं. इस अपडेट के अंदर Standby Mode मिला है, जो iPhone को चार्जिंग या जब साइड में रखेंगे, तो अलार्म क्लॉक में बदल देता है. iOS 17 में नया जर्नल ऐप भी जोड़ा गया है, जो दूसरी ऐप्स से डाटा इंटेग्रेट करता है. iOS में ऑफलाइन मैप्स भी आ रहे हैं. एप्पल ने अपने लेटेस्ट वर्जन के टैबलेट्स, पीसी, स्मार्टवॉच और टीवी बॉक्स ऑपरेटिंग सिस्टम्स का भी प्रिव्यू दिखाया है.
स्टैंडबाय मोड (Standby Mode)
iOS 17 में स्टैंडबाय व्यू (Standby View) भी जोड़ा गया है. इससे iPhone में ही स्मार्ट डिस्प्ले बन जाएगा. इसके साथ विजेट्स के लिए सपोर्ट, स्टैंडबाय मोड में सीरी और लाइव एक्टिविटीज सपोर्ट मिलेगा. इस अपडेट के साथ अब सिर्फ सिरी कह कर बुलाया जा सकता है यानी "Hey Siri!" बोलने की कोई जरूरत नहीं पड़ेगी.
नया जर्नल एप (Journal App)
iPhone में साल के अंत तक इन नए जर्नल ऐप को उपलब्ध करा दिया जाएगा. जर्नल ऑन-स्क्रीन डिवाइस का यूज करती है और यूजर की आदतों के अनुसार उन्हें सुझाव देती है.
नेमड्रॉप (NameDrop)
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
नए NameDrop फीचर की मदद से यूजर कॉन्टैक्ट की जानकारी आसानी से दूसरी डिवाइस को पास लाकर शेयर कर सकते हैं. SharePlay API की मदद से अब डिवाइसेज पास लाकर बड़े साइज की फोटोज और वीडियोज को भी शेयर किया जा सकता है.
Apple WWDC 2023 iOS 17 में आए बड़े बदलाव
- फोन ऐप में पर्सनलाइज्ड कॉन्टैक्ट पोस्टर्स मिलेंगे.
- लाइव वॉयसमेल में रियल-टाइम कॉलर के बोलते हुए ही लाइव ट्रांसक्रिप्शन सुना जा सकेगा.
- न्यूरल इंजन की मदद से ट्रांसक्रिप्शन का प्रोसेस डिवाइस पर ही होगा.
- iOS 17 में फेसटाइम में अब यूजर्स किसी के लिए भी मैसेज रिकॉर्ड कर पाएंगे.
- इसे तब देखा जा सकेगा अगर किसी ने आपकी कॉल पिक नहीं की है.
iOS 17 में मैसेजेज ऐप
iOS 17 में मैसेज ऐप में नए फिल्टर्स मिलेंगे. इन फिल्टर्स की मदद से यूजर्स आसानी से कुछ भी सर्च कर पाएंगे. ऑडियो मैसेज अब iOS 17 में ट्रांसक्राइब किए जाएंगे. नए चेक-इन फीचर में यूजर ऑटोमैटिकली घर पहुंचने पर मैसेज सेंड कर पाएंगे.
इन डिवाइसेस को मिलेगा iOS 17 अपडेट
iOS 17 drops support for iPhone 8, iPhone 8 Plus and iPhone X pic.twitter.com/UeNpVLTirb
— Apple Hub (@theapplehub) June 5, 2023
नए फीचर्स के साथ आया iPadOS 17
एप्पल ने iPadOS 17 अपडेट की घोषणा कर दी है. अब आईपैड पर इंटरैक्टिव विजेट्स उपलब्ध होंगे. यूजर होम विजेट से ही स्मार्ट होम इक्विपमेंट जैसे की लाइट्स को कंट्रोल कर सकते हैं. एप्पल थर्ड-पार्टी एप डेवलपर्स को खुद इंटरैक्टिव विजेट्स बनाने की अनुमति देगा. iPadOS 17 में पर्सनलाइज्ड लॉक स्क्रीन एक्सपीरियंस मिलेगा. आईपैड लॉक स्क्रीन अब लाइव एक्टीविट्ज को भी सपोर्ट करता है.
10:45 AM IST