होने जा रहा Apple का मेगा इवेंट; कंपनी लॉन्च कर सकती है कई खास गैजेट्स और अपडेट्स, जानें कहां-कैसे देखें LIVE स्ट्रीमिंग
Apple WWDC 2023: इस लाइव इवेंट में iOS 17 सॉफ्टवेयर लॉन्च से लेकर मिक्स्ड रियलिटी वीआर हैडसेट और मैकबुक के अपग्रेडेड वर्जन से पर्दा उठाया जा सकता है. जानिए सबकुछ.
Apple WWDC 2023: एप्पल का आज मेगा लाइव इवेंट है. ये सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाला WWDC 2023 (Worldwide Developers Conference) इवेंट है, जिसे हर साल आयोजित किया जाता है. इस लाइव इवेंट में iOS 17 सॉफ्टवेयर लॉन्च से लेकर मिक्स्ड रियलिटी वीआर हैडसेट और मैकबुक के अपग्रेडेड वर्जन से पर्दा उठाया जा सकता है. आप इस इवेंट को कहा-कैसे और कब देख सकते हैं और इस इवेंट में क्या क्या होगा खास. जानिए सबकुछ.
कितने बजे शुरू होगा और कहां देखें WWDC 2023 इवेंट (Apple WWDC 2023 dates)
एप्पल की ऑफिशियल साइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, Apple का WWDC 2023 इवेंट आज यानी 5 जून से शुरू होकर 9 जून शुक्रवार तक चलेगा. इस इवेंट की शुरुआत भारतीय समयनुसार रात 10:30 बजे से होगी और इसे कंपनी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर लाइव देखा जा सकेगा. (Apple WWDC 2023 Time in India)इसके अलावा, यूजर इस इवेंट को ऑफिशियल वेबसाइट के साथ-साथ iPhone, iPad और Macbook में मौजूद एप्पल टीवी के वॉच नाउ सेक्शन पर जाकर भी देख सकते हैं.
AR/VR Headset
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Apple अपने डेवलपर इवेंट के दौरान Reality Headset लॉन्च कर सकती है. इसे Reality Pro नाम से पेश किया जा सकता है. रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी इसे 3,000 डॉलर (लगभग 2.48 लाख रुपए) में पेश कर सकती है. इसमें कंट्रोल नॉब मिल सकता है, जिसकी हेल्प से वर्चुअल रिएलिटी और संवर्धित वास्तविकता के बीच स्विच किया जा सकेगा.
iOS 17
इस इवेंट में कंपनी अपकमिंग iPhone के लिए नया ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 17 पेश कर सकती है. इसे कई चेंजेस और नए फीचर्स के साथ लाया जा सकता है. इसके अलावा कंपनी एक नए हेल्थ ऐप के लिए मूड ट्रैकर भी ला सकती है.
Macbook Air
ऐसा पहला बार होगा कि कंपनी इस इवेंट में 15 इंच की स्क्रीन वाली नई Macbook Air Series लॉन्च कर सकती है. खबरों के अनुसार, इसमें M2 चिपसेट और नई डिस्प्ले मिलेगी, जो 14 इंच वाले Macbook Air में मिलती है.
iPadOS17, macOS17 और WatcOS10 और भी बहुत कुछ
हार्डवेयर प्रोडक्ट के साथ-साथ कंपनी इस बड़े इवेंट में कई सॉफ्टवेयर से पर्दा उठा सकती है. इस इवेंट में कंपनी iPadOS 17, macOS17, tvOS और watchOS 10 पेश कर सकती है.
iPhone 15 की डीटेल
बता दें कि आईफोन 15 सीरीज को इस इवेंट में लॉन्च नहीं किया जाएगा. इस अपकमिंग लाइनअप को इस साल सितंबर में पेश किया जा सकता है. इस सीरीज के तहत iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max को उतारा जाएगा.
इन सभी आईफोन में शानदार डिस्प्ले दिया जा सकता है. इसके साथ ही, नए आईफोन्स में लेटेस्ट प्रोसेसर से लेकर दमदार कैमरा तक दिया जा सकता है. इनकी कीमतें भी प्रीमियम रेंज में रखी जाने की उम्मीद है.
10:16 AM IST