WWDC 2023: आंखों और आवाज से कंट्रोल होगा Apple का ये धांसू गैजेट, ऐसी तकनीक शायद ही देखी हो- जानिए कैसे करेगा काम
Apple Vision Pro Reality Headset: जब भी कोई यूजर इसे सिर में पहनेगा और आंखों में फिट करेगा तो उसके बाद ये हेडसेट यूजर के सामने एक स्क्रीन डिस्प्ले करेगा. इस स्क्रीन में हर छोटा-बड़ा काम हो जाता है
Apple Vision Pro Reality Headset: एप्पल ने WWDC 2023 लाइव इवेंट में दमदार टेक्नोलॉजी से लैस Vision Pro मिक्स्ड रिएलिटी हेडसेट को लॉन्च कर दिया है. यह एक ऐसा प्रोडक्ट है, जो वर्चुअल और रियल दुनिया को आपस में जोड़ता है. जब भी कोई यूजर इसे सिर में पहनेगा और आंखों में फिट करेगा तो उसके बाद ये हेडसेट यूजर के सामने एक स्क्रीन डिस्प्ले करेगा. इस स्क्रीन में हर छोटा-बड़ा काम हो जाता है, साथ ही एंटरटेनमेंट से लेकर गेमिंग तक शानदार एक्सपीरियंस मिलता है. इस हेडसेट की खास बात ये है कि ये आंखों, हाथों और आवाज से कंट्रोल किए जा सकते हैं.
Vision Pro में क्या हैं खूबियां
- डायल की मदद से यूजर ऑग्मेन्टेड और फुल वर्चुअल रिएलिटी के बीच स्विच कर सकता है
- डिवाइस में कोई कंट्रोलर नहीं है
- आंखों, हाथों और आवाज से इसे कंट्रोल किया जा सकता है
- मसलन- ऐप आइकन को देखकर उन्हें कंट्रोल किया जा सकता है
- वाइस के जरिए भी कमांड दी जा सकती है
- यह हेडसेट ब्लूटूथ से तो कनेक्ट होता ही है
- आईफोन और मैक के साथ भी पेयर हो जाता है
This is crazy! #WWDC23 pic.twitter.com/3DUV3JD7O1
— Apple Hub (@theapplehub) June 5, 2023
Apple ने दी ये जानकारी
‘विजन प्रो' में EyeSight नाम का एक सिस्टम जोड़ा गया है. इसे तब यूज किया जाता है, जब आपके कमरे में कोई दाखिल होता है. ‘विजन प्रो' का फ्रंट फेसिंग डिस्प्ले यूजर को यह देखने का मौका देता है कि सामने कौन है. यूजर को हेडसेट हटाने की जरूरत नहीं होती.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
‘विजन प्रो' की मदद से ना सिर्फ जरूरी कामकाज निपटाए जा सकते हैं, बल्कि यह फेसटाइम को भी नए लेवल पर लेकर जाता है. मैकबुक से कनेक्ट होने पर यह आंखों के सामने एक बड़ी स्क्रीन पेश करता है, जिससे काम करना और भी आसान हो जाता है. इस हेडसेट के जरिए यूजर ढेर सारा कंटेंट देख सकते हैं. यह आपके रूम के हिसाब से स्क्रीन को अडजस्ट कर लेता है. यूजर खुद भी स्क्रीन को छोटा-बड़ा कर सकते हैं. डिज्नी का प्रीमियम कंटेंट पहले दिन से ‘विजन प्रो' में शामिल होगा.
Apple Vision Pro की कीमत
‘ऐपल विजन प्रो' को 3499 डॉलर यानि भारतीय कीमत के अनुसार लगभग 2 लाख 88 हजार 724 रुपए में पेश किया गया है. इसे बिक्री के लिए अगले साल यानी 2024 से उपलब्ध कराया जाएगा.
Vision Pro will be available early 2024 for $3,499 🤑 #WWDC23 pic.twitter.com/jKX3wldgd5
— Apple Hub (@theapplehub) June 5, 2023
Apple Vision Pro का कैसा है डिजाइन
ऐपल का पहला मिक्स्ड रिएलिटी हेडसेट जिसे उसने पर्सनल इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस कहा है, एक एल्युमीनियम फ्रेम पर बेस्ड है. इसके फ्रंट में कर्व्ड ग्लास हैं. इमेज कैप्चर करने के लिए एक फिजिकल बटन दिया गया है. अडजस्टमेंट के लिए डिजिटल क्राउन मौजूद है. स्ट्रैप को लचीला बनाया गया है, ताकि यूजर्स आसानी से पहन सकें. साइड में ऑडियो पॉड्स लगाए गए हैं, जिनका काम शानदार ऑडियो सुनाना है. विजन प्रो में ऐपल का M2 चिप लगाया गया है साथ में नई R1 चिप भी है. इसका डिस्प्ले माइक्रो-ओएलईडी है. हेडसेट तैयार करने में जाइस ने भी सहयोग किया है. ऐपल का दावा है कि 3D कंटेंट देखने के लिए यह अब तक की बेस्ट डिवाइस है.
10:43 AM IST